
रुक्मिणी वसंत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rukmini Vasanth Upcoming Film Toxic: साउथ सिनेमा की उभरती हुई अदाकारा रुक्मिणी वसंत ने पिछले साल ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी जबरदस्त सराहना बटोरी। खास बात यह रही कि रुक्मिणी ने इसमें एक पॉवरफुल निगेटिव किरदार रानी कनकवती को पर्दे पर उतारा, जिसकी खूब चर्चा हुई।
अभिनय की दुनिया में रुक्मिणी को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। अपने महज पांच साल के करियर में निगेटिव रोल चुनना उनके लिए एक बड़ा और जोखिम भरा फैसला था। आमतौर पर नए कलाकार ऐसे किरदारों से बचते हैं, लेकिन रुक्मिणी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और अपने दमदार अभिनय से सबको चौंका दिया।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रुक्मिणी वसंत ने रानी कनकवती के किरदार को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “उस वक्त यह फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था। कांतारा जैसी फिल्म का ऑफर मिलना ही अपने आप में बहुत रोमांचक था। जब ऋषभ शेट्टी सर ने मुझे फोन किया, मैं बेहद खुश थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने बताया कि मैं विलेन का रोल निभाने वाली हूं, मैं थोड़ा घबरा गई।”
एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में पहले से बनी सोच पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भले ही कोई सीधे तौर पर यह न कहे कि आपको किस तरह के रोल करने चाहिए, लेकिन आसपास का माहौल खुद ही एक दबाव बना देता है। रुक्मिणी ने आगे बताया कि “आप सुनते रहते हैं कि एक खास इमेज के रोल ही करने चाहिए। इसी वजह से मेरे मन में थोड़ा तनाव था।”
हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद रुक्मिणी की मेहनत रंग लाई। रानी कनकवती के किरदार को जिस गहराई और मजबूती से उन्होंने निभाया, उसने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिला दी। फैंस ने उनके नेगेटिव शेड को खूब पसंद किया और यह साबित हो गया कि मजबूत अभिनय के लिए रोल पॉजिटिव या निगेटिव होना मायने नहीं रखता।
ये भी पढ़ें- एआर रहमान के कारण घर बैठे हैं संगीतकार, अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाया गंभीर आरोप
वर्कफ्रंट की बात करें तो रुक्मिणी वसंत जल्द ही सुपरस्टार यश के साथ फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसी दिन धुरंधर 2 से इसका क्लैश होने वाला है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।






