
सोनम बजवा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sonam Bajwa Film Border 2: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने शूटिंग सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। इन तस्वीरों में सोनम दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं और उनका ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनम बाजवा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बॉर्डर 2’ के सेट से कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। हर तस्वीर में एक्ट्रेस की ग्रेस और एलिगेंस साफ नजर आ रही है। ब्राइडल लुक में सोनम ने रेड कलर का हैवी लहंगा पहना हुआ है, जिसे उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। उनका यह ट्रेडिशनल लुक फिल्म के इमोशनल और कल्चरल एंगल की झलक देता है।
तस्वीरों में सोनम को अपने हाथों में मेंहदी लगवाते हुए देखा जा सकता है। उनके आसपास कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह फिल्म का शादी वाला सीन है। एक और तस्वीर में एक्ट्रेस डोली में बैठकर पोज देती दिख रही हैं, जो दर्शकों को फिल्म की कहानी से जुड़ने का इशारा देती है। सोनम का ये ब्राइडल अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है और कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है।
तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम बाजवा ने कैप्शन में लिखा,“बॉर्डर 2 के सेट से कुछ झलकियां। दुनिया भर में 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग कल से शुरू हो रही है।” इस कैप्शन के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
ये भी पढ़ें- टोक्यो में दिखा अल्लू अर्जुन का ग्लोबल स्टारडम, एक्टर से मिलकर जापानी फैन हुईं इमोशनल, वीडियो हुआ वायरल
सोनम बाजवा का यह लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि फिल्म के इमोशनल सीन्स की झलक भी देता है। माना जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ में उनका किरदार कहानी में अहम भूमिका निभाएगा। फिल्म के सेट से आई इन तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि मेकर्स इस बार विजुअल्स और इमोशन्स दोनों पर खास ध्यान दे रहे हैं।
फिलहाल, सोनम बाजवा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। अब सभी की नजरें 23 जनवरी 2026 पर टिकी हैं, जब ‘बॉर्डर 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।






