
‘टॉक्सिक’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yash Toxic Movie Release Date: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। कहा जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी नहीं हो पाएगी और इसलिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है।
हालांकि, अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपनी एक्स (X) पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि ‘टॉक्सिक’ तय समय पर ही रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोडक्शन टीम से बात करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा है।
दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने भी घोषणा की है कि ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। केवीएन प्रोडक्शंस (KVN Productions) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “140 दिन बाकी हैं, उनकी अदम्य उपस्थिति आपके अस्तित्व का संकट है। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।”
फिल्म की शूटिंग का अंतिम शेड्यूल फिलहाल बेंगलुरु में चल रहा है, और मेकर्स जनवरी 2026 से फिल्म के ग्रैंड प्रमोशन की शुरुआत करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यश ने मुंबई में ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू की थी, तभी ‘टॉक्सिक’ का पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स वर्क भी शुरू कर दिया गया था, जिससे फिल्म तय समय पर पूरी की जा सके।
ये भी पढ़ें- Stranger Things 5 Trailer: आखिरी सीजन में इलेवन की जंग, अपसाइड डाउन से होगा फाइनल मुकाबला
इन सबके बीच फिल्म के बारे में बात करें तो ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है और इसे अंग्रेजी व कन्नड़ में एक साथ शूट किया गया है। साथ ही इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा, ताकि पूरे भारत में इसे देखा जा सके। खास बात ये है कि ‘केजीएफ (KGF)’ सीरीज की बड़ी सफलता के बाद यश के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक लंबे इंतजार के बाद ‘टॉक्सिक’ यश की अगली ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






