
Munmun Dutta On BTS With Dilip Joshi (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
TMKOC BTS: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार दर्शकों के दिल में बसता है, लेकिन जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी का क्रेज कुछ अलग ही है। सोशल मीडिया पर शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब इन दोनों पर आधारित कोई मजेदार मीम वायरल न होता हो। अब शो में ‘बबीता जी’ का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने पहली बार दिलीप जोशी (जेठालाल) के साथ अपनी केमिस्ट्री और इंटरनेट पर बनने वाले फनी मीम्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मुनमुन ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शो से जुड़े कई दिलचस्प राज खोले। उन्होंने बताया कि पर्दे पर दिखने वाली उनकी बॉन्डिंग के पीछे कितनी मेहनत और हंसी-मजाक होता है। मुनमुन के अनुसार, जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री को दर्शक जितना पसंद करते हैं, असल जिंदगी में सेट पर होने वाला धमाल उससे कहीं ज्यादा ‘क्रेजी’ होता है।
मुनमुन दत्ता ने बताया कि दिलीप जोशी के साथ सीन शूट करना हमेशा एक बेहतरीन अनुभव रहता है। उन्होंने कहा, “हम पिछले 17-18 सालों से साथ काम कर रहे हैं। जब हम कोई सीन पढ़ रहे होते हैं, तो हम अक्सर उसमें अपनी तरफ से कुछ नया जोड़ देते हैं (इम्प्रोवाइज करते हैं), जिससे वह सीन एक अलग ही लेवल पर चला जाता है।” मुनमुन ने आगे हंसते हुए कहा कि अगर कभी शो के BTS (Behind The Scenes) वीडियोज रिलीज कर दिए जाएं, तो दर्शक उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे, क्योंकि सेट का माहौल बहुत ही फनी और ऊर्जा से भरा रहता है।
ये भी पढ़ें- Indian Idol 16: मिथुन चक्रवर्ती ने सुनाई अपनी ‘फेक मैरिज’ की कहानी, तुर्की फैन को ऐसे बनाया था बुद्धू
इंटरव्यू के दौरान मुनमुन ने शो के सबसे आइकोनिक ‘भूतनी’ वाले ट्रैक को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट और क्रू ने कई रातों तक लगातार काम किया था। मुनमुन बोलीं, “वह ट्रैक सबसे पॉपुलर रहा है। कई लोग शूटिंग के दौरान डर या नेगेटिव एनर्जी की बात करते थे, लेकिन मुझे कभी डर नहीं लगा। मैं आज भी बिना किसी हिचकिचाहट के अंधेरे में अकेली चल सकती हूं।” इस ट्रैक की सफलता ने शो को टीआरपी के नए शिखर पर पहुंचा दिया था।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ साल 2008 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। जेठालाल, बबीता जी, भिड़े मास्टर और तप्पू सेना जैसे किरदारों ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, शो के फैंस आज भी दयाबेन (दिशा वकानी) की कमी महसूस करते हैं, जिन्होंने 2017 में शो छोड़ दिया था। मुनमुन ने बताया कि इतने सालों में कई बदलाव आए, लेकिन किरदारों के प्रति दर्शकों का प्यार आज भी वैसा ही बना हुआ है, जैसा पहले दिन था।






