
Mithun Chakraborty Turkey Fan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Mithun Chakraborty Wedding Story: टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 16‘ इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो में न केवल शानदार गायकी देखने को मिलती है, बल्कि गेस्ट के तौर पर आने वाले दिग्गज कलाकार अपनी जिंदगी के ऐसे दिलचस्प किस्से सुनाते हैं जो फैंस को हैरान कर देते हैं। हाल ही में शो में ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती के करियर के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान मिथुन दा ने अपनी एक विदेशी फैन का ऐसा मजेदार किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर जज और दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए।
मिथुन चक्रवर्ती की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है। शो के होस्ट आदित्य नारायण ने बातों-बातों में मिथुन जी की तुर्की फैंस का जिक्र छेड़ा, जिन्होंने अभिनेता से शादी करने के लिए सारी हदें पार कर दी थीं। मिथुन दा ने खुद इस ‘फर्जी शादी’ की पूरी कहानी बयां की कि कैसे उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए एक छोटा सा झूठ बोलना पड़ा।
किस्सा साझा करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि उनके करियर के पीक के दौरान तुर्की से दो लड़कियां उनसे मिलने मुंबई आईं। वे अभिनेता के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उन्हें पता होने के बावजूद कि मिथुन शादीशुदा हैं, वे उनसे निकाह करने की जिद पर अड़ गईं। मिथुन दा ने बताया कि वे लड़कियां पहले मिलकर चली गईं, लेकिन कुछ सालों बाद दोबारा लौट आईं और शादी की मांग करने लगीं। अभिनेता के लिए यह स्थिति काफी असहज हो गई थी क्योंकि उनकी पत्नी योगिता बाली इस बात से खासी नाराज थीं।
ये भी पढ़ें- एआर रहमान के कारण घर बैठे हैं संगीतकार, अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाया गंभीर आरोप
मिथुन ने बताया कि स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने एक अनोखी तरकीब सोची। उन्होंने उस लड़की से पीछा छुड़ाने के लिए उसे एक अंगूठी पहना दी और कहा, “भारत में शादी इसी तरह होती है। अब तुम हमारी पत्नी बन चुकी हो, तो वापस तुर्की जाओ और मेरा इंतजार करो। मैं अपना सारा काम निपटाकर तुम्हारे पास आता हूं।” लड़की ने इस बात को सच मान लिया और खुशी-खुशी वापस लौट गई। मिथुन दा की इस चतुराई को सुनकर सेट पर मौजूद श्रेया घोषाल और बादशाह जैसे जज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
मिथुन चक्रवर्ती ने किस्से के अंत में एक सुखद अपडेट भी दिया। उन्होंने बताया कि वह तुर्की फैन अब शादीशुदा है और अपनी जिंदगी में खुश है। अभिनेता ने कहा, “आज भी जब हमारी बात होती है, तो वह अपने उस पुराने पागलपन और मेरी उस फिल्मी शादी को याद करके बहुत हंसती है।” मिथुन दा के इस खुलासे ने साबित कर दिया कि 80 और 90 के दशक में उनका स्टारडम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस कदर हावी था। ‘इंडियन आइडल 16’ के इस स्पेशल एपिसोड ने मिथुन चक्रवर्ती के सुनहरे सफर की यादें ताजा कर दीं।






