रेखा गुप्ता की मीटिंग में उनके पति (सोर्स- एक्स @Saurabh_MLAgk)
Delhi News: आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली की रेखा सरकार पर ‘फुलेरा की पंचायत’ चलाने का आरोप लगाकर तंज कसा है। इस बार आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर सीएम की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- दिल्ली सरकार फुलेरा पंचायत बन गई। बैठक की इस तस्वीर में उनके पति मनीष गुप्ता सीएम के बगल में बैठे नज़र आ रहे हैं। आप नेता ने भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए पांच सवाल भी पूछे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, कांग्रेस को भाई-भतीजावाद पर कोसने वाली भाजपा बताए- ये भाई-भतीजावाद नहीं तो और क्या है? सौरभ भारद्वाज ने लिखा- जैसे फुलेरा पंचायत में महिला प्रधान का पति प्रधान की तरह काम करता था, वैसे ही आज दिल्ली में सीएम का पति सरकारी बैठकों में बैठ रहा है।
हमने पहले भी बताया था कि सीएम का पति सरकारी बैठकों में बैठता है, अधिकारियों के साथ बैठकें करता है और निरीक्षण करता है। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। देश की राजधानी में लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था का इस तरह मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
दिल्ली सरकार बनी फुलेरा पंचायत
जैसे फुलेरा की पंचायत में महिला प्रधान के पति प्रधान की तरह काम करते थे , आज दिल्ली में CM के पति आधिकारिक मीटिंग में बैठ रहे हैं ।
हमने पहले भी बताया था कि CM आले पति आधिकारिक मीटिंग में बैठते हैं , अधिकारियों के साथ मीटिंग और इंस्पेक्शन करते… pic.twitter.com/40D3kz5OXU
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 7, 2025
आप नेता ने सरकार पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से पांच सवाल पूछे। पहला सवाल, भाई-भतीजावाद की बात करके कांग्रेस को गाली देने वाली भाजपा बताए- अगर यह भाई-भतीजावाद नहीं है, तो क्या है? दूसरा सवाल, क्या दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की मुख्यमंत्री के पास कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं बचा है जिस पर वह भरोसा कर सकें?
यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली में मिलेगी 1200 यूनिट मुफ्त बिजली, रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान, किसे मिलेगा फायदा?
तीसरा सवाल, ऐसा कौन सा काम है जो सिर्फ़ परिवार का सदस्य ही कर सकता है? चौथा सवाल, वो कौन से कारण हैं जिनसे मुख्यमंत्री अपने पति का दबदबा कायम करना चाहती हैं? पांचवां सवाल, उनके पति को इस तरह सरकारी प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा क्यों बनाया जा रहा है?
आप सांसद संजय सिंह ने तंज कसते हुए लिखा- फुलेरा पंचायत में आपका स्वागत है। मोदी जी ने दिल्ली में दो मुख्यमंत्री बनाए हैं। रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री हैं और उनके पति सुपर सीएम। मोदी जी की भाजपा ने 6 महीने में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है।