प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: अमरावती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश के आम नागरिकों को त्योहारों के इस खास अवसर पर बड़ी राहत दी है। हाल ही में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) स्लैब में किए गए बदलावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी, अमरावती शहर जिलाध्यक्ष डॉ। नितिन धांडे ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की मेहनतकश जनता, किसान, महिला, युवा, वरिष्ठ नागरिक और गरीब वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा है।
डॉ। धांडे ने बताया कि नए जीएसटी स्लैब में कई आवश्यक और रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर दरों में बड़ी कमी की गई है। उदाहरणस्वरूप, टूथब्रश से लेकर एसी तक, डीजल कारों से लेकर मोटरसाइकिल तक, और यहां तक कि खेती में उपयोगी उपकरणों पर भी जीएसटी घटाकर आम जनता को सीधा फायदा देने का काम मोदी सरकार ने किया है। विशेष रूप से किसानों के लिए, ट्रैक्टर पर अब केवल 5% जीएसटी लिया जाएगा, जो पहले 12% था। ट्रैक्टर के टायर्स और स्पेयर पार्ट्स पर भी अब 18% की बजाय केवल 5% जीएसटी लगेगा।
इसके अलावा, बायो पेस्टीसाइड्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर, कृषि यंत्र, फसल कटाई मशीनें आदि पर भी जीएसटी को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। वहीं, थर्मामीटर, मेडिकल ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट, ग्लूकोमीटर टेस्ट स्ट्रिप, करेक्टिव चश्में आदि पर 12% से घटाकर केवल 5% जीएसटी कर दिया गया है।
ये भी पढे़: भक्तों से नाराज हो गए लालबागचा राजा? 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ विसर्जन, थोड़ी देर में चंद्रग्रहण
शैक्षणिक सामग्री जैसे पेंसिल, रबर, नक्शे, नोटबुक आदि पर भी जीएसटी में कमी की गई है, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को आर्थिक राहत मिलेगी। डॉ। नितिन धांडे ने कहा कि पूर्व में जब जीएसटी लागू हुआ था, तब कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसका तीव्र विरोध किया था। लेकिन आज, मोदी जी के मजबूत नेतृत्व और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत के आधार पर यह साबित हो गया है कि यह सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि अमरावती के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय से अत्यंत प्रसन्न हैं और आने वाले समय में भी उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।