जायकवाड़ी बांध के 18 गेट 16वें दिन भी खुले रहे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News: पैठण स्थित जायकवाड़ी बांध में पिछले दिन से लगातार 16वें दिन पानी की आवक जारी है और बांध के 18 गेट अभी भी खुले हैं। बांध के उप अभियंता मंगेश शेलार ने बताया कि शुक्रवार को रात 9 बजे से 11 बजे के बीच गोदावरी नदी में 9,432 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बांध के ऊपरी हिस्से में लगातार हो रही बारिश के कारण, यहां जायकवाड़ी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है और शुक्रवार शाम को बांध नियंत्रण कक्ष में दर्ज आंकड़ों के अनुसार, ऊपरी बांधों से 12 हज़ार क्यूसेक पानी बह रहा था। बांध में पानी का प्रतिशत 98.55 दर्ज किया गया।
पिछले साल इसी तारीख़ को बांध में पानी का प्रतिशत 90.88 था। ऊपरी हिस्से से आवक को देखते हुए, सिंचाई विभाग ने फिलहाल जयकवाड़ी बांध में पानी का प्रतिशत 99 पर बनाए रखते हुए गोदावरी नदी में उपलब्ध आवक को छोड़ने की योजना बनाई है। शुक्रवार को बांध के ऊपरी हिस्से और तालुका में हुई बारिश के कारण, शनिवार को भी स्थिति अच्छी रहेगी। स्थिति यह है कि सोलह आवक कमोबेश खुले रहेंगे।
पिछले दो-तीन हफ़्तों से जायकवाड़ी से गोदावरी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। उप-विभागीय अधिकारी नीलम बाफना, तहसीलदार ज्योति पवार और उप-तहसीलदार राहुल बनसोडे ने गोदावरी नदी के किनारे बसे गाँवों के तलाठी मंडल अधिकारियों और ग्राम सेवकों से इस बात की समीक्षा की है कि क्या नदी के किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया है और खेती को नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढे़: लव अफेयर की खबर मिली और पिता बन गया खतरनाक, बेटी के खिलाफ बनाई हत्या की साजिश
चूंकि बांध से गोदावरी नदी में बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा जा रहा है, इसलिए विभिन्न गांवों के गणेश मंडलों के पदाधिकारियों को गोदावरी नदी में गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं करना चाहिए। पुलिस उप-अधीक्षक सुनील पाटिल द्वारा आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।