अमेरिका में पकड़े गए दक्षिण कोरियाई श्रमिक रिहा (फोटो- सोशल मीडिया)
South Korean Workers Arrested in US: ट्रंप प्रशासन ने रविवार को अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में अप्रवासी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई की। अमेरिकी प्रशासन ने जॉर्जिया में हुंडई कंपनी के एक प्लांट पर रेड डालकर 300 से ज्यादा कोरियाई कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। आरोप था कि ये लोग गलत तरीके से अमेरिका आए थे।
जानकारी के मुताबिक, इन कर्मचारियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अप्रवासी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया था। दक्षिण कोरियाई सरकार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों के छोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उन्हें वापस दक्षिण कोरिया भेजा जाएगा।
राष्ट्रपति कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ कांग हून-सिक ने बताया कि कोरिया और अमेरिका के बीच कर्मचारियों की रिहाई को लेकर बातचीत सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। अब केवल कुछ औपचारिक सरकारी प्रक्रियाएं बाकी हैं। इसके बाद दक्षिण कोरिया इन लोगों को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान भेजेगा।
सोशल मीडिया पर इस छापेमारी के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन्स (HSI) के अधिकारी कर्मचारियों को बस के सामने खड़े होकर हाथ आगे करने का निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उनकी तलाशी ली जा रही है।
यह छापेमारी ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच आयातित वस्तुओं पर टैरिफ को लेकर तनाव अपने चरम पर है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है। अरबों डॉलर की व्यापारिक डील को लेकर मतभेद जारी हैं, और इसके जवाब में दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से आने वाले कुछ उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया है।
यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में एक महीने में तीसरी बार इंटरनेट बंद, कुछ बड़ा करने की फिराक में मुल्ला मुनीर की फौज
दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका के रिश्ते इतने तनाव पूर्ण हो गए हैं कि, अमेरिकी राष्ट्रपति इसे सुझाने के लिए अगले महीने खुद सियोल जाने की तैयारी में है। ट्रंप अक्टूबर में दक्षिण कोरिया दौरे पर जा सकते हैं। जहां वो एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकतें हैं।