तस्वीर में डॉ. एली रैटनर और विश्वेश नेगी संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए
वाशिंगटन: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। वे अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों पर बातचीत के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं। इसी बीच अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग यानी DOD और भारतीय रक्षा मंत्रालय यानी IN MoD ने द्विपक्षीय, गैर-बाध्यकारी आपूर्ति सुरक्षा व्यवस्था यानी SOSA पर हस्ताक्षर किया है।
अमेरिकी रक्षा विभाग विभाग के मुताबिक, DOD और IN MoD के SOSA पर हस्ताक्षर करने से दोनों देशों की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों को प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।
ये भी पढ़ें:-राजनाथ सिंह चार दिवसीय US दौरे पर, अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों पर बातचीत के लिए पहुंचे वाशिंगटन
SOSA से रक्षा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि इस एसओएसए (SOSA) के माध्यम से, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत राष्ट्रीय रक्षा को बढ़ावा देने वाली वस्तुओं और सेवाओं के लिए पारस्परिक प्राथमिकता समर्थन प्रदान करने के लिए सहमत हैं। यह व्यवस्था दोनों देशों को राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अप्रत्याशित आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों को हल करने के लिए एक दूसरे से आवश्यक औद्योगिक संसाधन प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।
The Memorandum of Agreement regarding Assignment of Liaison Officers was signed by Joint Secretary International Cooperation, Ministry of Defence Shri Vishwesh Negi and Assistant Secretary of State for Defence for Indo-Pacific Security Affairs Dr Ely Ratner.@giridhararamane pic.twitter.com/j9WJmgWR86
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) August 23, 2024
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वाशिंगटन यात्रा के दौरान, भारत और अमेरिका ने आपूर्ति सुरक्षा व्यवस्था (SOSA) दस्तावेज़ और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह US दौरा
अधिकारियों ने इस सप्ताह नई दिल्ली में बताया कि ऑस्टिन के साथ सिंह की बातचीत के दौरान भारत की 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की योजना, स्ट्राइकर इन्फैंट्री लड़ाकू वाहनों के प्रस्तावित संयुक्त विनिर्माण और भारत में जीई एफ414 इंजन के सह-उत्पादन पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है।
On August 22, 2024, the Department of Defense (DoD) and the Ministry of Defence of the Government of India (IN MoD) entered into a bilateral, non-binding Security of Supply Arrangement (SOSA). Through this SOSA, the United States and India agree to provide reciprocal priority… pic.twitter.com/3CPncTMHLz
— ANI (@ANI) August 23, 2024
ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर क्या कुछ किया, सारा लेखा-जोखा यहां
रक्षा सहयोग पर गोलमेज बैठक
रक्षा मंत्रालय ने 23 से 26 अगस्त तक सिंह की अमेरिका यात्रा की घोषणा करते हुए कहा, इस यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और अधिक गहरी तथा व्यापक होने की उम्मीद है। सिंह अमेरिकी रक्षा उद्योग के साथ मौजूदा और भविष्य के रक्षा सहयोग पर एक उच्च स्तरीय गोलमेज बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।