साक्षी सिंह, दैनिक जागरण (प्रिंट) और दैनिक भास्कर (डिजिटल) संस्थान में मैंने पत्रकारिता की बारीकियां समझी। मैंने इन दोनों संस्थानों में बतौर न्यूज़ रिपोर्टर काम किया। इसके बाद अमृत विचार बरेली और राजस्थान पत्रिका जयपुर में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम की। वर्तमान में पिछले एक साल से नवभारत डिजिटल के लिए भी कंटेट राइटर के तौर पर कार्यरत हूं। एक साल तक राष्ट्रीय स्तर की रियल टाइम की खबरें लिखने के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय खबरें कर रही हूं। पत्रकारिता में लगभग तीन साल का अनुभव है। मेरी पकड़ और रुचि लगभग सभी बीटों पर है, लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल मेरा सबसे ज्यादा पसंदीदा बीट है। बुक्स लवर हूं। पत्रकारिता के अलावा पढ़ना- लिखना, अलग- अलग डेस्टिनेशन पर घूमना उनके कल्चर को समझने का शौक है। फोटोग्राफी में भी गजब दिलचस्पी है।