
पुलकित सम्राट, कपिल शर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pulkit Samrat On Comedy: एक्टर पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतु’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान पुलकित ने आज के दौर में कॉमेडी के बदलते स्वरूप और जिम्मेदार हास्य की जरूरत पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। उनका मानना है कि कॉमेडी सिर्फ हंसाने का जरिया नहीं, बल्कि इसमें संवेदनशीलता और समझदारी भी उतनी ही जरूरी है।
हाल ही में जूम से बातचीत के दौरान पुलकित सम्राट ने कहा कि हर मजाक हर किसी को अच्छा नहीं लगता। ऐसे में कलाकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वे यह समझें कि उनका मजाक दर्शकों पर किस तरह असर डाल सकता है। पुलकित के मुताबिक, “कभी-कभी लोग जोक्स को अलग तरीके से ले लेते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम मजाक करते वक्त हद पार न करें। हमें यह समझना चाहिए कि सामने बैठा दर्शक किस तरह के जोक्स के लिए तैयार है।”
उन्होंने आगे कहा कि हर मंच और माहौल अलग होता है। अगर कोई यह सोचकर मजाक करे कि वह कपिल शर्मा शो में है और किसी को रोस्ट कर दे, तो सामने वाला नाराज भी हो सकता है। पुलकित ने कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि कपिल अपने निजी अनुभवों और हल्के-फुल्के चुटकुलों से लोगों का मनोरंजन करते हैं, न कि किसी को नीचा दिखाकर।
इस बातचीत में वरुण शर्मा ने भी कॉमेडी को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने साफ कहा कि किसी और का मजाक उड़ाना उनके लिए कॉमेडी नहीं है। वरुण ने कहा, “किसी का मजाक उड़ाना सबसे आसान तरीका होता है, लेकिन यह सही नहीं है। हमारी कोशिश रहती है कि हमारी वजह से कोई बुरा महसूस न करे। हो सकता है सामने वाला हंस दे, लेकिन घर जाकर उसे यह न लगे कि उसके साथ गलत हुआ।”
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जलवा, ‘द राजा साब’ ने पहले दिन मचाया तहलका, तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड
फिल्म ‘राहु केतु’ एक अलग तरह की पौराणिक कथाओं से प्रेरित कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म है। इसका निर्देशन विपुल विग ने किया है। फिल्म में पुलकित सम्राट केतु और वरुण शर्मा राहुल के किरदार में नजर आएंगे। दोनों के अजीबोगरीब कारनामे दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ मनोरंजन का पूरा डोज देने वाले हैं।
फिल्म के ट्रेलर को मिली शुरुआती प्रतिक्रियाओं से साफ है कि ‘राहु केतु’ उन दर्शकों को खासा पसंद आ सकती है, जो साफ-सुथरी और हल्की-फुल्की कॉमेडी का आनंद लेना चाहते हैं।






