
भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs New Zealand, 1st T20I Match Ticket Price and Details: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) 21 जनवरी को अपने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, जामठा में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टी20आई ट्रॉफी के तहत भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयोजित करने जा रहा है। यह जामठा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला द्विपक्षीय टी20 मुकाबला होगा।
इससे पहले यहां भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आखिरी टी20 मैच 2016 में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान खेला गया था। वीसीए ने जानकारी दी है कि वीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम मैच की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शकों के लिए निःशुल्क और पर्याप्त पार्किंग, साथ ही मुफ्त पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। न्यूज़ीलैंड टीम 19 जनवरी को इंदौर से चार्टर्ड फ्लाइट द्वारा नागपुर पहुंचेगी, वहीं चयनित भारतीय टी20 खिलाड़ी भी 19 जनवरी तक नागपुर में एकत्रित होंगे।
वीसीए लाइफ मेंबर्स एवं संबद्ध क्लबों के लिए टिकट बिक्री 13 से 15 जनवरी तक बिलिमोरिया हॉल, वीसीए, सिविल लाइंस, में सुबह 9।30 बजे से रात 9.00 बजे तक होगी। यह बिक्री केवल ऑफलाइन माध्यम से होगी।
आम दर्शकों के लिए टिकट बिक्री 17 जनवरी से सुबह 10.00 बजे ‘डिस्ट्रिक्ट बाय जोमाटो’ मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट ‘डिस्ट्रिक्ट डॉट इन’ के माध्यम से ऑनलाइन शुरू होगी। एक व्यक्ति एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से अधिकतम दो टिकट ही बुक कर सकेगा।
ऑनलाइन बुक किए गए टिकट 18 से 20 जनवरी तक सुबह 9.30 से रात 8.00 बजे तक बिलिमोरिया हॉल, सिविल लाइंस से प्राप्त किए जा सकेंगे। जामठा स्टेडियम में कोई रिडेम्पशन काउंटर नहीं होगा।
मैच के दिन स्टेडियम के गेट शाम 4.00 बजे (पुलिस अनुमति के अधीन) खोले जाएंगे। वीसीए ने नागपुर महानगरपालिका से अतिरिक्त बस सेवाएं और महा मेट्रो से न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक अतिरिक्त फेरे चलाने को कहा है। न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम तक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास पार्किंग से जामठा टी-पॉइंट तक शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा की टेस्टिकुलर टॉर्शन की हुई सर्जरी, टी20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर






