
दक्षिण कोरिया में दिल दहला देने वाला हादसा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
World News In Hindi: दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में गुरुवार को एक दर्दनाक निर्माण हादसे ने कार्यस्थल सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पश्चिमी सोल स्थित येओइडो सबवे स्टेशन के पास सिनानसन लाइन के भूमिगत निर्माण स्थल पर स्टील की भारी छड़ें गिरने से 53 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए।
पुलिस और रेस्क्यू टीम के अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर करीब 1:22 बजे उस समय हुई जब अंडरग्राउंड सुरंग में कंक्रीट डालने का काम चल रहा था। इसी दौरान लगभग 70 मीटर नीचे लगाई गई स्टील की छड़ें अचानक गिर गईं। गिरती छड़ों की चपेट में आकर एक मजदूर कंक्रीट डालने वाली गाड़ी से टकरा गया जिससे उसे कार्डियक अरेस्ट हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय साइट पर मौजूद कुल सात मजदूरों के फंसने की सूचना मिली थी। हालांकि, राहत एवं बचाव दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में 50 वर्षीय एक मजदूर के टखने में गंभीर चोट आई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 30 के दशक का एक विदेशी मजदूर खुद ही निर्माण स्थल से बाहर निकल आया। उसकी कलाई पर मामूली खरोंच आई है।
अधिकारियों ने बताया कि अन्य मजदूरों को फायरफाइटर्स द्वारा एक वर्टिकल शाफ्ट के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। हादसे के बाद पूरे निर्माण क्षेत्र को सील कर दिया गया और काम तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।
पुलिस और श्रम मंत्रालय ने संयुक्त रूप से इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का सही ढंग से पालन किया गया था या नहीं, और लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है। यह निर्माण स्थल ‘पोओएससीओ ईएंडसी’ कंपनी द्वारा मैनेज किया जा रहा है। अधिकारियों ने साफ किया है कि जांच पूरी होने तक साइट पर सभी निर्माण कार्य सस्पेंड रहेंगे।
हादसे के तुरंत बाद पोओएससीओ ईएंडसी के अध्यक्ष सॉन्ग ची-यंग ने घटनास्थल का दौरा किया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि कंपनी जांच एजेंसियों के साथ पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सहयोग करेगी।
यह भी पढ़ें:- लंदन में ‘भगोड़ों की महफिल’, ललित मोदी ने विजय माल्या के लिए रखी प्री-बर्थडे पार्टी, मचा बवाल
गौरतलब है कि इससे पहले 12 दिसंबर को दक्षिण कोरिया के भूमि मंत्री किम यून-डक ने निर्माण स्थलों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने राष्ट्रपति ली जे म्युंग को दी गई एक पॉलिसी ब्रीफिंग में कहा था कि देश में होने वाली कुल औद्योगिक मौतों में से लगभग 40 प्रतिशत मामले निर्माण क्षेत्र से जुड़े हैं। सरकार अब कार्यस्थल सुरक्षा को मजबूत करने और घातक हादसों के लिए कड़े दंड का प्रावधान करने वाला एक विशेष कानून लाने की योजना बना रही है।






