
ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Australia Fire In Forest: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी विनाशकारी आग लगातार फैल रही है और अब यह दो राज्यों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रही है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, आग के कारण अब तक लगभग 40 घर पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।
कई इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं, वहीं फायर फाइटर्स लगातार आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। जंगलों में फैली आग से न केवल स्थानीय आबादी प्रभावित हुई है, बल्कि वन्यजीव और पर्यावरण पर भी इसका गंभीर असर देखा जा रहा है।
रूरल फायर सर्विस के कमिश्नर ट्रेंट कर्टिन ने बताया कि 59 वर्षीय एक फायर फाइटर की मौत उस समय हुई जब रविवार रात न्यू साउथ वेल्स के बुलाहडेला शहर के पास आग बुझाने के दौरान एक पेड़ उनके ऊपर गिर गया। आग से लड़ते समय लगी गंभीर चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह आग अब तक 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र को जला चुकी है और कई घर अपनी चपेट में ले चुकी है।
कर्टिन ने बताया कि इस हादसे के बाद भी फायर विभाग के कर्मचारी लगातार इलाके में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज हवाओं और सूखे मौसम के कारण यह चुनौती और कठिन हो रही है।
कमिश्नर ट्रेंट कर्टिन के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स में सोमवार सुबह तक 52 स्थानों पर आग लगी हुई थी, जिनमें से 9 जगहों पर आग पूरी तरह बेकाबू थी। अब तक राज्य में 20 से अधिक घर जलकर खाक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि फायरकर्मियों को आने वाले कई दिनों तक इस आग से लड़ना पड़ सकता है क्योंकि मौसम की स्थिति आग बुझाने में मददगार नहीं है।
स्थानीय अधिकारी डिक शॉ ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प (ABC) को बताया कि डॉल्फिन सैंड्स के तटीय इलाके में लगी आग से 19 घर तबाह हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन एहतियातन सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं और लोगों को फिलहाल घरों से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें:- कौन चला रहा है पूरी दुनिया… ये है 2025 की सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट, भारत किस स्थान पर?
यह आग एक बार फिर 2019-2020 के बीच लगी ऑस्ट्रेलिया की सबसे भीषण जंगल की आग की याद दिला रही है। जून 2019 से फरवरी 2020 तक चली उस व्यापक आग में 18 लाख हेक्टेयर से अधिक जंगल जल गया, लाखों जानवर प्रभावित हुए और हजारों घर नष्ट हो गए थे। कई लोगों की जान भी गई थी, जिसे आधुनिक इतिहास की सबसे विनाशकारी आग माना गया।






