अमन उपाध्याय ने अमर उजाला से पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद कई लोकल पोर्टल और फिर राजस्थान पत्रिका में देश-विदेश पेज पर सेवाएं दी। दिसंबर 2024 से नवभारत डिजिटल में कार्यरत हैं। इनकी विशेष रुचि विदेश, राजनीति और विज्ञान जैसे विषयों में है। पिछले एक साल से अधिक समय से अमन लगातार "विदेश" बीट पर काम कर रहे हैं, जिससे इन्हें "अंतरराष्ट्रीय घटनाओं" और मामलों की गहरी समझ है।