पाकिस्तान से एयर स्ट्राइक की आई पहली तस्वीर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सख्त जवाब दे दिया है। 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 28 टूरिस्ट्स की जान चली गई थी। इसके जवाब में बुधवार को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकियों के ठिकानों पर भारत ने तबाही मचा दी।
दरअसल, अब इस ऑपरेशन की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक घायल जैश-ए-मोहम्मद आतंकी को पाकिस्तानी अस्पताल में इलाज कराते हुए देखा जा सकता है।
Chaos in Pakistan after India’s ‘Operation Sindoor’. pic.twitter.com/fEYnQVLN2f — Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) May 6, 2025
एयर स्ट्राइक के दौरान भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। रक्षा मंत्रालय ने साफ किया है कि इस ऑपरेशन का मकसद केवल आतंकियों के ठिकानों को तबाह करना था, न कि पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाना।
पाकिस्तानी मीडिया, Express Tribune की रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में भारी तबाही हुई है। वहीं पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय हमलों के बाद उनके फाइटर जेट्स हाई अलर्ट पर हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुजफ्फराबाद में हमले के बाद पूरा इलाका ब्लैकआउट में चला गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे युद्ध जैसी स्थिति बताया और भारत को खुलेआम चेतावनी दी। इससे सीमा पर तनाव और बढ़ने की आशंका है।
भारत के रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई को संयमित, लक्षित और गैर-उकसावे वाला बताया है। यह स्पष्ट किया गया है कि यह हमला पहलगाम की नृशंसता का करारा जवाब है और भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक नीति अपनाएगा।