ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Operation Sindoor Live Updates Today: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर चल रहे आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना की ओर से बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में ताबड़तोड़ हमला करके पहलगाम का बदला लिया है। भारत के एक्शन से जुड़ी ताजा अपडेट जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में और रिफ्रेश करते रहिए….
07 May 2025 07:49 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित ट्वी-20 से पहले ही वह संन्यास ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने चार हजार से अधिक रन बनाए हैं।
Team India skipper Rohit Sharma announces retirement from Test Cricket.
"...It's been an absolute honour to represent my country in whites. Thank you for all the love and support over the years. I will continue to represent India in the ODI format."
(Pic: Rohit… pic.twitter.com/06HcwAOL0i
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 07:15 PM (IST)
भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर अंजाम देने के बाद अब पाकिस्तान भी सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी करने की बात सामने आई है। हालांकि भारत ने पाक को चेतावनी दी है कि कार्रवाई की तो फिर से जवाब दिया जाएगा। पाक को दोबारा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
07 May 2025 06:20 PM (IST)
महाराष्ट्र में मौसम अचानक बदल गया। मुंबई में आज शाम को आंधी के साथ तेज बारिश हुई। मुंबई के राजभवन के पास एक पेड़ भी धराशायी हो गया। इस बारिश से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा।
#WATCH | Maharashtra: Mumbai receives thunderstorm with rain this evening. Visuals from Raj Bhavan in Mumbai.
(Video Source: Raj Bhavan) pic.twitter.com/v6epGl1eWc
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 05:02 PM (IST)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। हमारे देश के लोगों और हमारे सुरक्षा बलों ने कभी भी आतंकवाद और अलगाववाद को स्वीकार नहीं किया है। हमने हमेशा उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम शांति में विश्वास करते हैं और कभी किसी को भड़काते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमारे साथ अन्याय करता है और कुछ गलत करता है तो हम मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं।
#WATCH | #OperationSindoor | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, "We are proud of our security forces. People of our country and our security forces have never accepted terrorism and separatism. We have always given them a befitting reply. We believe in peace and never… pic.twitter.com/WHaXYGb932
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 03:10 PM (IST)
CBI के मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया गया है। नए डायरेक्टर के चयन को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक की गई थी। इसमें CJI संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी भी शामिल थे लेकिन नए नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी।
सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद (सौजन्य-सोशल मीडिया)
07 May 2025 02:04 PM (IST)
एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैं भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम करता हूं। यह भारत का बदला है। बालाकोट में संदेश मिलने के बाद भी पाकिस्तान को यह समझ में नहीं आया कि भारत इससे कहीं अधिक सक्षम है। कल रात ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्हें यह दिखा दिया गया।
#WATCH | Mumbai | #OperationSindoor | NCP Rajya Sabha MP Praful Patel says, "I salute the Indian army and Prime Minister Narendra Modi. This is India's revenge... Even after they got a message in Balakot, Pakistan did not understand that India is capable of much more. This was… pic.twitter.com/kJ1PlRMjVk
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 01:33 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। वे राष्ट्रपति को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देंगे।
07 May 2025 01:30 PM (IST)
पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है जिन्हें वहां खेलना है। धर्मशाला में बृहस्पतिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है। इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच वहां खेला जाना है।
07 May 2025 12:56 PM (IST)
07 May 2025 12:51 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूरोप की तीन देशों की यात्रा रद्द कर दी है। इस दौरान क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड का दौरा रद्द किया है।
07 May 2025 12:48 PM (IST)
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम पंक्ति के गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की, जिसमें नौ लोग मारे गए और 41 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद हुई।
07 May 2025 12:40 PM (IST)
कैबिनेट बैठक की मीटिंग खत्म हो चुकी है। इसके बाद PM मोदी अलग से अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
07 May 2025 12:38 PM (IST)
अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अल्लू अर्जुन और सुनील शेट्टी सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की सराहना की है।
07 May 2025 12:05 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर' चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने बताया कि वह सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे जिसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी को स्थिति से अवगत कराया।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में रक्षा बलों के रात में चलाए गए अभियान पर प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
07 May 2025 12:00 PM (IST)
एअर इंडिया ने बुधवार को श्रीनगर और अमृतसर समेत नौ हवाई अड्डों से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई की सुबह तक के लिए रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने कहा कि विमानन अधिकारियों द्वारा इन हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे हवाई अड्डों से आने-जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई को 05:29 बजे (भारतीय समयानुसार) तक रद्द की जा रही हैं।
07 May 2025 11:56 AM (IST)
आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। बहावलपुर में अजहर के करीबी एयर स्ट्राइक मारे गए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं भी मर जाता तो अच्छा होता।
07 May 2025 11:48 AM (IST)
दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल' (सुरक्षा अभ्यास) किए जाएंगे। यह अभ्यास मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद किया जा रहा है।
07 May 2025 11:44 AM (IST)
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद विदेशी एयरलाइन समेत विभिन्न एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कम से कम 35 उड़ानें रद्द कर दी हैं। एक सूत्र ने बताया कि 23 घरेलू प्रस्थान और आठ आगमन संबंधी उड़ानें रद्द की गई हैं। इसके अलावा, रात 12 बजे से चार अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी उड़ानें रद्द की गई हैं। सूत्र ने बताया कि ‘अमेरिकन एयरलाइंस' समेत विदेशी एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी कुछ सेवाएं रद्द कर दी हैं।
07 May 2025 11:36 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जवाब देने का तरीका यही था कि पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया जाए सिर्फ वो जगह पर हमला किया गया जहां आतंकी काम करते हैं। जिन्होंने पिछले 30-35 साल जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई है उन्हें निशाना बनाया गया। शुरूआत वहां से हुई यहां से नहीं, अगर वे पहलगाम में हमले नहीं करते तो ये दिन नहीं आता। हमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था..पहले हमारे पड़ोसी मुल्क को शांत होना पड़ेगा तब यहां से बंदूके नहीं चलेगी।"
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): #OperationSindoor पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...जवाब देने का तरीका यही था कि पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया जाए सिर्फ वो जगह पर हमला किया गया जहां आतंकी काम करते हैं जिन्होंने पिछले 30-35… pic.twitter.com/V2mh0AP8m7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
07 May 2025 11:17 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिलने पहुंचे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, एलकेएम के लिए रवाना हुए थे।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, एलकेएम के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/A55XQp1GBC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
07 May 2025 11:11 AM (IST)
कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए।
#WATCH दिल्ली | #OperationSindoor | कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए। pic.twitter.com/7mjDqXOGAQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
07 May 2025 11:07 AM (IST)
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी ठिकानों को टारगेट किया गया और पूरी तरह से इसे बर्बाद किया गया।
07 May 2025 11:05 AM (IST)
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सेना के ठिकाने को आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
07 May 2025 11:00 AM (IST)
कर्नल सोफिया ने कहा कि रात 01:05 से 01: 30 मिनट तक ऑपरेशन सिंदूर हुआ था।
07 May 2025 10:58 AM (IST)
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "25 अप्रैल को UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं..."
07 May 2025 10:56 AM (IST)
07 May 2025 10:51 AM (IST)
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी। उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें। यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था।"
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says,"...It was deemed essential that the perpetrators and planners of the Pahalgam attack be brought to justice. Despite a fortnight having passed, there has been no demonstrable step from Pakistan against terrorists'… pic.twitter.com/OIZcCOvSSx
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 10:43 AM (IST)
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि हमले में परिवार को धमकाया गया और क्रूरता का संदेश दिया। क्योंकि जम्मू-कश्मीर में फिर से पर्यटन बढ़ रहा था। इस हमले का मुख्य मकसद पर्यटन को नुकसान पहुंचाना था।
07 May 2025 10:40 AM (IST)
भारतीय सेवा के पूर्व जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि अभी पिक्चर बाकी है। इससे इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय सेना ने अपनी ओर से और बड़ी तैयारी की है। अभी तक जो हमले हुए हैं वह केवल एक ट्रेलर मात्र है।
आपको बता दें कि जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भारतीय सेना के जनरल और 28वें थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) हैं। सीओएएस बनने से पहले, उन्होंने 40वें उप-सेना प्रमुख (वीसीओएएस), पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और सेना प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया।
07 May 2025 10:36 AM (IST)
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग से पहले आतंक के खिलाफ वीडिया दिखाई गई। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने संसद अटैक और मुंबई हमले की तस्वीरें दिखाई।
07 May 2025 10:33 AM (IST)
गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को हाई अलर्ट रहने का दिया निर्देश। जो छुट्टी पर थे, उन्हें तुरंत जॉइन करने को कहा गया है।
07 May 2025 10:29 AM (IST)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने 15 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प' नाम से अभियान शुरू किया गया, जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 15 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
07 May 2025 10:21 AM (IST)
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस 10:30 से शुरू होगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मीडिया को संबोधित करेंगे।
07 May 2025 10:20 AM (IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सशस्त्र बलों के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए जाने का बुधवार को स्वागत किया। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर स्टालिन ने लिखा, ‘‘ तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ है। हमारी सेना के साथ और हमारे देश के लिए, तमिलनाडु पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है।
07 May 2025 10:18 AM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीडीएस अनिल चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान वो रक्षा मंत्री को सारी जानकारी दे रहे हैं।
07 May 2025 10:13 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दर्जनों सीमाई गांवों में गोलाबारी की। जिसमें 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है।
07 May 2025 10:11 AM (IST)
पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमले का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुना। सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी जिनमें सभी पुरुष थे और अनेक मृतकों की पीड़ित पत्नियों को ध्यान में रखते हुए जवाबी अभियान के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर' नाम सबसे मुफ़ीद समझा गया।
07 May 2025 10:07 AM (IST)
07 May 2025 10:05 AM (IST)
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में भारतीय तिरंगे की एक छवि के साथ ‘जय हिंद!' लिखा। शेखावत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' लिखा एक पोस्टर भी साझा किया।
07 May 2025 09:59 AM (IST)
कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए एन रामचंद्रन की बेटी आरती ने बुधवार को भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को कुछ तो राहत मिलेगी। उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमलों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय सेना और केंद्र सरकार को ‘सलाम' किया। आरती के पिता की आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हत्या कर दी थी। वह छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे।
07 May 2025 09:53 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दर्जनों सीमाई गांवों में गोलाबारी की, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है।
07 May 2025 09:40 AM (IST)
भारत ने बीती रात पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमें सेना पर गर्व है। जय हिंद!"
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025
07 May 2025 09:14 AM (IST)
पूर्व राजनयिक के.पी. फैबियन ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा मुझे लगता है कि यह करना ही था, हमें सोचना होगा कि पाकिस्तान कैसे जवाब देगा। पाकिस्तान ने कहा है कि वह जवाब देगा। पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलाबारी शुरू कर दी है, हमारी सेना उसका जवाब दे रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि उसने युद्ध शुरू किया है। पाकिस्तान जो भी करेगा, हम उसका भी जवाब देंगे।
Delhi: Former diplomat K.P. Fabian on #OperationSindoor says, "I think this had to be done, we have to think how Pakistan will respond. Pakistan has said that it will respond. Pakistan has started shelling on the LoC, our army is responding to it. The important thing is that it… pic.twitter.com/06NJKnr9Ut
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
07 May 2025 08:44 AM (IST)
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए आखिरकार भारत ने देर रात 1:44 पर पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले के बाद राजस्थान में आम जनता ने जश्न मनाया और हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए।
#WATCH | Slogans of 'Hindustan Zindabad' and 'Bharat Mata ki Jai' were raised as locals in Rajasthan celebrate after #OperationSindoor. pic.twitter.com/DLngENP1Ku
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 08:41 AM (IST)
पाकिस्तान पर किए हमले के बाद नागपुर की आम जनता ने जश्न मनाया। नागपुर में लोग भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान, पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद देश का अभिवादन करते हैं।
#WATCH | People in Nagpur hail the country following air strikes by Indian Armed Forces carried out on nine terror targets in Pakistan, PoK pic.twitter.com/UCWCd3Cx6V
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 08:07 AM (IST)
पहलगाम हमले का बदला लेने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत ने सीजफायर का उल्लंघन करने पर वहां के कई पोस्ट को तबाह कर दिए।
07 May 2025 08:02 AM (IST)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "भारत के पास पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।
India has an unflinching National Policy against all forms of terrorism emanating from Pakistan and PoK.
We are extremely proud of our Indian Armed Forces who have stuck terror camps in Pakistan and PoK. We applaud their resolute resolve and courage.
Since the day of the…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 7, 2025
07 May 2025 07:59 AM (IST)
पहलगाम हमले का बदला लेने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एयरस्ट्राइक के बाद आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
Union Cabinet meeting to be held today in Delhi
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 07:53 AM (IST)
रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा देशवासियों को बधाई। हमने पहलगाम का बदला लेना शुरू कर दिया है। कल रात 1 से 2 बजे के बीच हमने 9 पाकिस्तानी ठिकानों पर आतंकी कैंपों पर बड़ा हमला किया है। इस पूरी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर है। हमने किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया, हमने सिर्फ आतंकी कैंपों को नष्ट किया है।
#WATCH | नागपुर, महाराष्ट्र: रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने #OperationSindoor पर कहा, "देशवासियों को बधाई। हमने पहलगाम का बदला लेना शुरू कर दिया है। कल रात 1 से 2 बजे के बीच हमने 9 पाकिस्तानी ठिकानों पर आतंकी कैंपों पर बड़ा हमला किया है... इस पूरी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर… pic.twitter.com/2r7dTG3tB4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
07 May 2025 07:48 AM (IST)
पाकिस्तान पर देर रात एयर स्ट्राइक होने के बाद आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
Nagpur, Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari arrived at Nagpur Airport to depart for Delhi pic.twitter.com/BAvJ83eMWE
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
07 May 2025 07:43 AM (IST)
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'एक्स' पर लिखा- "मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। जय हिंद!"
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
07 May 2025 07:29 AM (IST)
पुंछ में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर पर सटीक हमले करने के कुछ ही देर बाद जम्मू-कश्मीर में गहन गोलाबारी हुई।
Poonch, J&K: Intense Artillery Exchange in J&K, shortly after India carried out precision strikes on Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir pic.twitter.com/KRsAMUQp9U
— IANS (@ians_india) May 6, 2025
07 May 2025 07:10 AM (IST)
ऑपरेशन सिंदूर पर पर्यटकों की सुरक्षा करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी टट्टू सवारी संचालक सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता सैयद हैदर शाह ने कहा चाहे कश्मीर में आतंकवादी हों या कोई और, सरकार को उनका खात्मा करना चाहिए। पहलगाम में मेरे बेटे आदिल की मौत बेहद दुखद है और सरकार को इसका बदला लेना चाहिए। सरकार जो कर रही है, वह हमारे देश, हमारे लोगों और हम सभी के लिए है और यह अच्छी बात है।"
Pahalgam, J&K: Syed Hyder Shah, father of Syed Adil Hussain Shah, a Kashmiri pony ride operator killed in the Pahalgam terror attack while protecting tourists, said, 'Whether it’s terrorists in Kashmir or anyone else, the government must eliminate them. The loss of my son, Adil,… pic.twitter.com/02aucYtsuK
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
07 May 2025 07:08 AM (IST)
खुफिया सूत्रों का दावा करते है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के जिन ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई, वहां मौजूद आतंकियों की जानकारी पहले से ही इकट्ठा कर ली गई थी।
बहावलपुर - 120 से अधिक
मुरीदके - 120 से अधिक
मुजफ्फराबाद - 110 से अधिक
कोटली - 75 से अधिक
सियालकोट - 100 से अधिक
गुलपुर - 75 से अधिक
भिम्बर - 60 से अधिक
चक अमरू - 70 से अधिक
07 May 2025 06:58 AM (IST)
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना बुधवार को सुबह 10 बजे ब्रीफिंग करेगी।
Media briefing on #OperationSindoor will be conducted today, at 10:00 AM pic.twitter.com/Snvgv0x6uB
— ANI (@ANI) May 7, 2025
07 May 2025 06:34 AM (IST)
भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए नौ ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों के अनुसार, तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया और संपत्ति और सैनिकों को जुटाया।
07 May 2025 06:31 AM (IST)
06-07 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी। भारतीय सेना ने बताया अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।
07 May 2025 06:30 AM (IST)
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं।
07 May 2025 06:27 AM (IST)
भारत ने पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान के 24 इलाकों में एयर स्ट्राइक कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।