वेदांग रैना संग बनीं शरवरी वाघ की जोड़ी
Sharvari Wagh New Film: बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने दशहरे के शुभ अवसर पर अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर इम्तियाज अली कर रहे हैं। फिल्म में शरवरी के साथ नए एक्टर वेदांग रैना नजर आएंगे। दशहरे जैसे शुभ दिन को खास बनाते हुए शरवरी ने सोशल मीडिया पर फैंस को यह जानकारी दी।
शरवरी ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें फिल्म की स्क्रिप्ट, एक नोटबुक और ताजे गुड़हल के फूल दिखाई दे रहे थे। शरवरी ने लिखा कि आज पूजा के लिए घर पर नहीं जा सकी, इसलिए अपने कमरे में स्क्रिप्ट के साथ छोटी सी पूजा की। एक बेहद खास निर्देशक और टीम के साथ बेहद खास फिल्म की शुरुआत कर रही हूं।
इस फिल्म का ऐलान जून में हुआ था, और उस वक्त शरवरी ने इसे अपने लिए एक सपनों का प्रोजेक्ट बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि मेरे जन्मदिन पर यह घोषणा मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा थी। इम्तियाज अली सर के निर्देशन में काम करना हमेशा मेरा सपना रहा है। यह मेरे लिए सीखने का शानदार मौका है और आपके विजन का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।
शरवरी वाघ ने 2021 में यशराज बैनर की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे बड़े कलाकार थे। इसके बाद उन्होंने 2023 में रिलीज़ हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ में काम किया, जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई। शरवरी वाघ जल्द ही आलिया भट्ट और बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘अल्फा’ में भी नजर आएंगी।
शरवरी की नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर ने उनके फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है। इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने से शरवरी तेजी से बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बना रही हैं। दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि इम्तियाज अली जैसे फिल्मकार की विजन और शरवरी के अभिनय का मेल पर्दे पर किस तरह का जादू रचता है।