कमला हैरिस
शिकागो: अमेरिका के शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी का कन्वेंशन इवेंट चल रहा है। इसी कन्वेंशन में कमला हैरिस ने औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को स्वीकार कीं। इस दौरान हैरिस ने कन्वेंशन में भाषण दिया। पार्टी के प्रति अपना आभार जताया। साथ ही उन्होंने इसराइल-फिलिस्तीन और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बोला।
कन्वेंशन में कमला हैरिस ने अपना भाषण दिया और पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को स्वीकारते हुए इसराइल-फिलिस्तीन और रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर बात कीं साथ ही अपना रूख एकदम स्पष्ट कीं। हालांकि जब वो भाषण दे रही थीं तभी कुछ लोग ‘फ्री फिलिस्तीन’ का का नारा भी लगा रहे थे।
ये भी पढ़ें:–कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार की, मां स्यामला को यूं की याद
इसराइल को हैरिस का समर्थन
कमला हैरिस ने अपने भाषण में हमेशा इसराइल को अपना समर्थन देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने गाजा में लड़ाई को रोकने की अपील भी की। उन्होंने ने कहा कि अब बंधकों को रिहा करने और युद्ध विराम समझौतों के पूरा करने का वक्त आ गया है।
हैरिस का समर्थन यूक्रेन को
कमला हैरिस ने कहा पिछले साल सात अक्टूबर में इसराइल में हुई हमास के हिंसा की निंदा भी की। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 10 महीनों में गाजा में जो कुछ हुआ है, वह विनाशकारी है। हैरिस ने यूक्रेन के लिए रूस के खिलाफ वैश्विक मदद जुटाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि मैं यूक्रेन और नेटो (NATO) सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ी रहूंगी।
ये भी पढ़ें:-Nepal Bus Accident: नेपाल में भयंकर हादसा, 40 लोगों से भरी बस नदी में गिरी, कई लोगों की मौत की आशंका
हैरिस ने किया आगाह
शिकागो के ‘यूनाइटेड सेंटर’ में उम्मीदवारी स्वीकार करने के लिए मंच पर आईं 59 वर्षीय हैरिस ने कहा कि उनके लिए असंभव यात्राएं कोई नई बात नहीं हैं। हैरिस ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप धीर-गंभीर व्यक्ति नहीं हैं और उन्हें पुन: राष्ट्रपति बनाने के परिणाम बेहद गंभीर होंगे।