
बेंजामिन नेतन्याहू (सोर्स-सोशल मीडिया)
बेरूत: इजराइल एक साथ कई मोर्चों को संभाल रहा है। हमास, हिज्बुल्ला और ईरान मिलकर इजराइल के खिलाफ लड़ रहे हैं। बावजूद इसके इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कमजोर नहीं पड़ रहे हैं। हमास और हिज्बुल्ला पर इसराइल का कार्रवाई जारी है।
मध्य बेरूत में गुरुवार शाम इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। इसकी जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इन हमलों के बाद लेबनान में हिजबुल्ला आतंकवादियों के साथ इजराइल का खूनी संघर्ष और बढ़ गया।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमला, कोयला खदान में धमाका, 20 लोगों की मौत
इजराइल सैनिकों द्वारा हमलों में पश्चिमी बेरूत के अलग-अलग इलाकों में स्थित दो आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया। इनमें से एक इमारत ढह गई। जबकि दूसरी इमारत की निचली मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गई। हिजबुल्ला और इजराइल के बीच हाल के कुछ हफ्तों से भीषण संघर्ष जारी है।
गाजा में स्कूल हमले में 27 लोगों की मौत
इजराइल सिर्फ हिज्बुल्ला तक ही कार्रवाई नहीं कर रहा है, उसका हमला हमास पर भी जारी है। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि गाजा में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर गुरुवार को इजराइली सैनिकों ने हमला कर दिया। जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:-आसियान शिखर सम्मेलन पर बाले पीएम मोदी-‘भारत एक शांतिप्रिय देश’, ईस्ट एशिया समिट में आज लेंगे हिस्सा
बता दें कि हिज्बुल्ला और इजराइल के बीच पिछले कुछ हफ्तों से युद्ध तेज है। वहीं इसराइल और हमास के बीच पिछले एक साल से युद्ध जारी है। हमास, फिलिस्तीन देश का एक चरमपंथी समूह है। हमास का कई सैन्य ठिकाना गाजा शहर में स्थित है। हमास को खत्म करने के उद्देश्य से इजराइल का गाजा में लगातार कार्रवाई जारी है।






