
बीमार वृद्ध ऑक्सीजन ट्यूब लगाकर पहुंचा
West Bengal SIR Process: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। SIR से जुड़े मामलों में बीएलओ की मौत के आरोपों के बाद चुनाव आयोग पहले से ही निशाने पर है। ड्राफ्ट सूची में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं और अब इन मामलों की सुनवाई भी चल रही है। कई परिवारों का कहना है कि SIR के डर और तनाव के चलते उन्होंने अपने परिजनों को खो दिया।
अब साउथ 24 परगना से एक और मामला सामने आया है, जहां SIR की वजह से एक बुजुर्ग की मौत का आरोप लगाया गया है। परिजनों का दावा है कि जैसे ही उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया, वह घबरा गए। जॉयनगर निवासी यह बुजुर्ग मुंह में ऑक्सीजन ट्यूब लगाकर सुनवाई में पहुंचे थे, लेकिन सफर के तनाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया।
मृतक के परिवार के अनुसार, 68 वर्षीय नजीतुल मोल्ला 2002 की मतदाता सूची में अपना नाम न देखकर बीमार पड़ गए थे। वह जॉयनगर ब्लॉक-2 के गरदेवनी ग्राम पंचायत के उत्तर ठाकुरचक इलाके के रहने वाले थे। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसी बीच उन्हें SIR से जुड़ी सुनवाई के लिए बुलाया गया। वह नाक में ऑक्सीजन ट्यूब लगाकर पेशी में पहुंचे। सुनवाई के बाद जब उन्हें दोबारा अस्पताल लाया गया, तो उनकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि SIR को लेकर चिंता की वजह से वह पिछले कुछ दिनों से लगातार अस्वस्थ चल रहे थे।
मृतक के बेटे हारुन मोल्ला ने बताया, “पिताजी SIR से जुड़ी खबरें सुनते रहते थे और हमसे सवाल करते थे। कुछ दिन पहले बीडीओ की ओर से नोटिस आया था। हमारा मोहल्ला दादा-दादी के नाम पर है, लेकिन हमारे नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। इसी बात से वह बहुत परेशान रहते थे और कहते थे कि अगर मेरा नाम नहीं होगा तो आगे क्या होगा। इसी तनाव के बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
यह भी पढ़ें- ‘भ्रष्टाचार बचाओ अभियान..राम, ग्राम, काम से कांग्रेस को दिक्कत’, शिवराज सिंह ने G RAM G पर क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि सुनवाई के लिए बुलाए जाने पर उन्होंने छुट्टी मांगी थी, लेकिन अस्पताल छुट्टी देने को तैयार नहीं था। इसके बावजूद वे उन्हें लेकर आए और अत्यधिक दबाव में उनकी मौत हो गई। हारुन मोल्ला ने सवाल उठाया कि जब चुनाव आयोग ने बीमार लोगों के लिए वर्चुअल सुनवाई का नियम बनाया है और तारीख बदली जा सकती है, तो फिर इस मामले में ऐसा क्यों नहीं किया गया।






