
Absconding Accused Arrested: सोलापुर में MNS पदाधिकारी (सोर्सः सोशल मीडिया)
Solapur Murder Case: सोलापुर में MNS के एक पदाधिकारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे चार संदिग्धों को सतारा जिले की तलबिद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार रात पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर तासवडे टोल प्लाजा पर हुई यह कार्रवाई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। तलबीड पुलिस ने नाकाबंदी कर कार से सतारा से कराड की ओर जा रहे चारों आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्धों को आगे की जांच के लिए सोलापुर लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) को सौंप दिया गया है।
मर्डर केस में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए तलबीड पुलिस ने तासवडे (ता. कराड) टोल प्लाजा पर शनिवार रात करीब 11 बजे जाल बिछाया था। इस दौरान फरार आरोपी शंकर बाबू शिंदे, सुनील शंकर शिंदे, आलोक तानाजी शिंदे (तीनों निवासी-लालवर पेठ, सोलापुर) और महेश शिवाजी भोसले (निवासी-मालेवाड़ी, तालुका मालशिरस) को गिरफ्तार किया गया।
MNS के पदाधिकारी बालासाहेब सरवडे (निवासी-जोशी गली, जुना बोरमणि नाका, सोलापुर) की सोलापुर नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद सोलापुर शहर में भारी तनाव फैल गया था। गुस्साई भीड़ ने BJP कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ भी की थी।
MNS के पदाधिकारी बालासाहेब सरवडे के घर की एक महिला सोलापुर नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार बनना चाहती थी। लेकिन समय पर पार्टी ने उसका नाम काटकर विपक्ष की ओर से उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हुआ।
शुक्रवार (2 जनवरी) को उम्मीदवारी वापस लेने को लेकर हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान बालासाहेब सरवडे पर धारदार हथियार से हमला किया गया। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े: Maharashtra: पुणे मनपा चुनाव में दोस्त ही बने प्रतिद्वंद्वी, 24 सीटों पर सीधी टक्कर
हत्या के बाद सोलापुर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सोलापुर सिटी पुलिस स्टेशन में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि चार आरोपी फरार थे। उनकी तलाश सोलापुर लोकल क्राइम ब्रांच कर रही थी।
ये भी पढ़े: खुद को बचाओ..हाई कोर्ट ने BMC आयुक्त को लगाई लताड़, कोर्ट स्टाफ को चुनाव ड्यूटी पर बुलाना पड़ा भारी!
शनिवार रात फरार संदिग्धों के सतारा जिले के आनेवाड़ी टोल प्लाजा क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर सोलापुर पुलिस ने सतारा पुलिस अधीक्षक से मदद मांगी। बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी आनेवाड़ी से कराड की ओर बढ़ चुके हैं, तो तलबीड पुलिस को तुरंत अलर्ट किया गया।
संदिग्धों को शक था कि सोलापुर LCB के सहायक पुलिस निरीक्षक काले की टीम उनका पीछा कर रही है। इसी डर से आरोपी बार-बार रास्ता बदल रहे थे। कराड की ओर जा रहे आरोपी अचानक कार मोड़कर सतारा की दिशा में लौटे, लेकिन तसवाडे टोल प्लाजा पर पहले से की गई नाकाबंदी में फंस गए और पुलिस ने चारों को धर दबोचा।






