Ai Helmet Locally Developed Helmet Has Become The New Weapon For Traffic Police In Bengaluru
AI Helmet: बेंगलुरु में ट्रैफिक पुलिस का नया हथियार बना देसी हेलमेट, नियम तोड़ते ही कट रहा चालान
Bengaluru Traffic Police: इंटरनेट पर इन दिनों एक खास तरह का हेलमेट जबरदस्त चर्चा में है। वजह है इसका अनोखा इस्तेमाल। एक भारतीय द्वारा तैयार किया गया यह मॉडिफाइड हेलमेट काफी काम का है।
AI Helmet In Bengaluru Traffic: इंटरनेट पर इन दिनों एक खास तरह का हेलमेट जबरदस्त चर्चा में है। वजह है इसका अनोखा इस्तेमाल। एक भारतीय द्वारा तैयार किया गया यह मॉडिफाइड हेलमेट अब बेंगलुरु में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नजर रख रहा है। इस हेलमेट में कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो सड़क पर हो रहे ट्रैफिक उल्लंघनों को पहचानकर सीधे ट्रैफिक पुलिस तक रिपोर्ट भेज देता है। यही कारण है कि यह हेलमेट सोशल मीडिया से लेकर टेक वर्ल्ड तक सनसनी बना हुआ है।
कैसे बना आम हेलमेट हाईटेक डिवाइस
दरअसल, बेंगलुरु के एक शख्स ने अपने हेलमेट को पूरी तरह से मॉडिफाई किया है। इस हेलमेट में कैमरा, सेंसर और AI सिस्टम फिट किया गया है। सड़क पर चलते समय जैसे ही कोई बाइक सवार या कार चालक ट्रैफिक नियम तोड़ता है, यह हेलमेट उस घटना का वीडियो कैप्चर कर लेता है। खास बात यह है कि यह सिर्फ रिकॉर्डिंग तक सीमित नहीं रहता, बल्कि नियम तोड़ने वाले की रिपोर्ट भी ट्रैफिक पुलिस तक पहुंचाता है।
i was tired of stupid people on road so i hacked my helmet into a traffic police device 🚨while i ride, ai agent runs in near real time, flags violations, and proof with location & no plate goes straight to police.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक, हेलमेट में लगा कैमरा और सेंसर लगातार आसपास की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। AI तकनीक की मदद से यह सिस्टम ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को डिटेक्ट करता है। जैसे ही कोई रेड लाइट जंप करता है, गलत लेन में चलता है या हेलमेट/सीट बेल्ट के बिना सफर करता है, AI एजेंट तुरंत अलर्ट हो जाता है और सबूत के साथ रिपोर्ट तैयार कर देता है।
X प्लेटफॉर्म पर खुद बताई वजह
इस अनोखे हेलमेट को बनाने वाले शख्स ने X प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं सड़क पर बेवकूफी करने वाले लोगों से थक गया था।” उन्होंने बताया कि रोजाना होने वाली लापरवाह ड्राइविंग और नियमों की अनदेखी से परेशान होकर उन्होंने अपने हेलमेट को ही ट्रैफिक पुलिस डिवाइस में बदलने का फैसला किया।
उनके मुताबिक, जैसे ही वह अपना व्हीकल स्टार्ट करते हैं, AI एजेंट भी एक्टिव हो जाता है। इसके बाद सिस्टम अपने आप ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान करता है और उनकी रिपोर्ट संबंधित विभाग तक भेज देता है।
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। हजारों यूजर्स ने इस पहल की तारीफ की और इसे सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया। कई लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की वजह से हर साल न जाने कितने लोग हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे में यह AI हेलमेट लोगों को नियम मानने के लिए मजबूर कर सकता है।
Ai helmet locally developed helmet has become the new weapon for traffic police in bengaluru