
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Zomato Delivery Boy Viral Video : ऑनलाइन फूड डिलीवरी आज शहरी जीवन का हिस्सा बन चुकी है, लेकिन इसके साथ कुछ लोगों का व्यवहार लगातार सवालों के घेरे में आता जा रहा है। बेंगलुरु से जुड़ा जोमैटो डिलीवरी बॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ऑर्डर डिलीवर करने के दौरान अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार को दिखाता है।
वीडियो में डिलीवरी बॉय बताता है कि उसे ऑर्डर पहुंचाने के लिए अपनी बाइक काफी दूर खड़ी करनी पड़ी, क्योंकि सोसाइटी की सिक्योरिटी ने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद उसे करीब 500–600 मीटर पैदल चलकर ग्राहक तक पहुंचना पड़ा।
जब डिलीवरी बॉय ग्राहक से पूछता है कि “सर, इतनी दूर चलकर आना होता है, आप नीचे आ सकते थे क्या?”, तो ग्राहक नाराज होकर कहता है कि “अगली बार आए तो मत लेकर आना।”
डिलीवरी बॉय का कहना है कि इतनी लंबी दूरी तय करने के बाद भी ग्राहक ने उससे एक गिलास पानी तक नहीं पूछा। वह कैमरे पर अपनी नाराजगी और थकान जाहिर करते हुए कहता है कि कंपनी का साफ निर्देश होता है कि कस्टमर जो बोले, वही करना पड़ता है- चाहे कमरे तक डिलीवरी ही क्यों न हो।
ये खबर भी पढ़ें : मुंबई के वर्ली सी फेस पर दिखा डॉल्फिन का झुंड, खूबसूरत नजारा देख लोग बोले- ये जादुई दृश्य है
वायरल वीडियो के आखिरी हिस्से में डिलीवरी बॉय गिग वर्कर्स की मुश्किलें गिनाते हुए कहता है कि उन्हें हर तरफ से दबाव झेलना पड़ता है- कंपनी से भी और कस्टमर से भी। वह लोगों से अपील करता है कि डिलीवरी बॉय का सम्मान करें, क्योंकि यह काम जितना बाहर से आसान लगता है, असल में उतना है नहीं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि “यह उसकी नौकरी है”, जबकि कई लोग इसे इंसानियत से जोड़कर देख रहे हैं और मानते हैं कि कम से कम सम्मान और पानी जैसी बुनियादी चीज तो हर किसी को मिलनी चाहिए।






