हितेश तिवारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। इन्होंने 2020 से 2025 तक दैनिक भास्कर (डिजिटल) भोपाल में अपनी सेवाएं दीं। नेशनल, लोकल और इंटरनेशनल डेस्क पर काम करने के बाद पिछले दो साल से भास्कर के फैक्ट चेक सेक्शन को लीड कर रहे थे। हितेश देश-विदेश, खेल और पॉलिटिक्स से जुड़ी फेक न्यूज की पड़ताल के एक्सपर्ट हैं और IFCN द्वारा सर्टिफाइड फैक्ट चेकर हैं। हितेश अब नवभारत लाइव के लिए Fact Check और Viral कैटेगरी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।






