
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Pune Viral Video : पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके से सामने आए एक छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है। वायरल हो रहे इस 21 सेकंड के वीडियो में एक विदेशी नागरिक दो बाइक सवारों को फुटपाथ पर गाड़ी चलाने से रोकता नजर आता है।
वीडियो में साफ दिखता है कि बाइकर्स सड़क छोड़कर फुटपाथ पर चढ़ आए थे, जिससे पैदल चलने वालों को रास्ता छोड़ना पड़ रहा था। विदेशी नागरिक बिना किसी बहस या गाली-गलौज के, सिर्फ इशारों और शांत व्यवहार से बाइक सवारों को वापस सड़क पर जाने का संकेत देता है।
🚨 A foreigner is forcing riders to move out of footpath in Pune. 🙏 pic.twitter.com/XYIqB9AzVs — Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) December 19, 2025
इस छोटी-सी घटना ने भारत में ट्रैफिक नियमों और नागरिक जिम्मेदारी पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यह कहने लगे कि जब बाहर से आए लोग नियमों का पालन करने की सीख दे रहे हैं, तब हम खुद अपने देश में बेसिक नियमों को क्यों नजरअंदाज करते हैं।
भारत में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत होती है। गलत साइड ड्राइविंग, लेन तोड़ना, फुटपाथ पर वाहन चलाना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इसके बड़े कारण माने जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : पुणे के सड़क पर शराबी ड्राइवर का कहर, कार से डिलीवरी बॉय को कुचला, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें लोग फुटपाथ को सड़क समझकर इस्तेमाल करते नजर आए हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर यह याद दिला दिया कि सड़क सिर्फ गाड़ियों के लिए नहीं होती और फुटपाथ पैदल चलने वालों का अधिकार है।
यूजर्स का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। नियमों का पालन सिर्फ जुर्माने के डर से नहीं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा और सम्मान के लिए होना चाहिए।






