
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Rajasthan Tourism Viral Video : राजस्थान का जैसलमेर शहर और खासतौर पर जैसलमेर फोर्ट हमेशा से ही देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। सुनहरे पत्थरों से बने इस ऐतिहासिक किले की खूबसूरती लोगों को बार-बार यहां खींच लाती है। लेकिन इन दिनों जैसलमेर फोर्ट में हालात कुछ ज्यादा ही भीड़भाड़ वाले नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किले के अंदर खड़े होने तक की जगह नहीं बची है। लोग अंदर आने और बाहर निकलने के लिए एक-दूसरे से टकराते नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स तो यह तक कह रहे हैं कि मानो पूरा इंडिया जैसलमेर फोर्ट घूमने पहुंच गया हो।
View this post on Instagram
A post shared by Akash Borana | Food + Travel + Lifestyle (@akashborana_)
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि दिसंबर के महीने में जैसलमेर आने से पहले सोच-समझकर फैसला लें, क्योंकि यहां बेहद ज्यादा भीड़ है। दरअसल दिसंबर में स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां, साल के अंत का टूरिज्म सीजन और सुहावना मौसम मिलकर यहां पर्यटकों की संख्या को कई गुना बढ़ा देता है।
जैसलमेर फोर्ट के साथ-साथ पटवों की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स और स्थानीय बाजारों में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। लोग मान रहे हैं कि यह भीड़ सिर्फ छुट्टियों की वजह से नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ट्रैवल रील्स का भी नतीजा है।
ये खबर भी पढ़ें : नई चमचमाती Scorpio-N पर किसी ने उतार दी जलन, बोनट से छत तक खरोंच देख टूट गया मालिक का दिल
इंस्टाग्राम और रील कल्चर ने जैसलमेर को एक ट्रेंडिंग टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना दिया है। हर कोई वही लोकेशन, वही फोटो और वही वीडियो बनाना चाहता है, जिसकी वजह से कुछ चुनिंदा जगहों पर ओवर-टूरिज्म की स्थिति बन रही है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि लगता है घर पर कोई है ही नहीं, सब घूमने निकल पड़े हैं।
वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि प्रशासन को भीड़ प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए ताकि ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान न पहुंचे। फिलहाल यह वायरल वीडियो जैसलमेर की लोकप्रियता के साथ-साथ बढ़ती भीड़ की सच्चाई भी दिखा रहा है।






