
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Jealousy Viral Video : भारत में कार खरीदना सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि सालों की मेहनत और सपनों का नतीजा होता है। लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा जोड़कर अपनी पसंदीदा गाड़ी घर लाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस खुशी पर पानी फेर दिया है।
वीडियो में एक काले रंग की नई महिंद्रा Scorpio-N खड़ी दिखाई देती है, जिसे किसी अज्ञात शख्स ने बुरी तरह खरोंच दिया है। पहली नजर में गाड़ी ठीक लगती है, लेकिन जैसे ही कैमरा पास जाता है, गाड़ी की हालत देखकर दिल टूट जाता है। बोनट, दरवाजों, पिलर्स और यहां तक कि छत तक किसी नुकीली चीज से खरोंचें मारी गई हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @shubham_mr.fit से शेयर किया गया है। वीडियो में मौजूद शख्स भावुक होते हुए कहता है कि किसी ने पूरा समय निकालकर गाड़ी के हर हिस्से को जानबूझकर खराब किया है। यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश लगती है।
वह कहता है कि जिसने यह किया, शायद वह खुद जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाया, इसलिए किसी और की मेहनत से खरीदी गई चीज को नुकसान पहुंचाया। वीडियो के कैप्शन में साफ लिखा है- “जलन देख रहे हैं…”, जो पूरी कहानी खुद बयां कर देता है।
ये खबर भी पढ़ें : प्यार में पड़े पुतिन…रिपोर्टर ने पूछा सवाल तो करने लगे ब्लश, जानें कौन है गर्लफ्रेंड, VIDEO वायरल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने गाड़ी मालिक के दर्द को महसूस करते हुए सहानुभूति जताई। किसी ने लिखा कि गाड़ी तुम्हारी है, लेकिन दुख हमें भी हो रहा है। वहीं कुछ लोगों ने इसे समाज में बढ़ती नकारात्मक सोच और जलन की मानसिकता का उदाहरण बताया।
कई यूजर्स ने सलाह दी कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना सिर्फ एक गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की नहीं, बल्कि उस सोच को उजागर करती है, जहां लोग तरक्की देखकर प्रेरित होने के बजाय उसे तोड़ने पर उतर आते हैं।






