
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Child Dangerous Stunt : पहले लोग अगर कोई सामान गलती से पड़ोसी की छत पर गिरा दें, तो सीधे जाकर मांग लेते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक परिवार ने ऐसा खतरनाक तरीका अपनाया कि देखकर लोग दंग रह गए।
वीडियो में दिख रहा है कि परिवार ने अपने ही नन्हे बच्चे को चादर से बांधकर दूसरी छत पर लटका दिया, ताकि वहां गिरे कपड़े को वापस लाया जा सके। यह पूरी घटना किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लंबी चादर से बच्चे को बांधा गया है। छत पर खड़े परिवार के सदस्य चादर को मजबूती से पकड़े हुए हैं, जबकि बच्चा कई फीट नीचे दूसरी छत की ओर लटका हुआ है। यह नजारा किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है।
बच्चा नीचे पहुंचकर कपड़ा उठाता है और ऊपर वापस खींच लिया जाता है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी सी चूक बच्चे की जान पर भारी पड़ सकती थी।
ये खबर भी पढ़ें : वर्ली सी लिंक पर 252 km/h की रफ्तार से दौड़ी लेम्बोर्गिनी कार, मुंबई पुलिस ने कार जब्त की
वायरल वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ज्यादातर यूजर्स ने इस हरकत को लापरवाही और अमानवीय बताया। एक यूजर ने लिखा, “कोई हादसा हो जाता तो सारी जिंदगी पछताते।” दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, “मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है मां।” वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, “ये मां-बाप हैं या बच्चे के दुश्मन?”
कई लोगों ने प्रशासन से ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। यह वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि थोड़ी सी समझदारी बच्चों की जिंदगी बचा सकती है, जबकि एक गलत फैसला उन्हें बड़े खतरे में डाल सकता है।






