
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dimapur Thar Viral Video : नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक थार SUV सीधे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 और ट्रैक तक पहुंची हुई नजर आ रही है।
आमतौर पर रेलवे पटरियों पर सिर्फ ट्रेनें चलती हैं, लेकिन इस घटना ने लोगों को चौंका दिया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने इस अजीब नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 16 दिसंबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। थार का रजिस्ट्रेशन नंबर NL01CA8181 है और इसे थेफुनितुओ नाम का व्यक्ति चला रहा था।
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं आ रही थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बिना किसी नुकसान के गाड़ी को रेलवे ट्रैक से हटा दिया।
ये खबर भी पढ़ें : नीतीश ने खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब…तो खौल उठा पाकिस्तानी डॉन का खून, VIDEO जारी कर दी खुली धमकी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला गंभीर लापरवाही और ट्रैफिक व रेलवे सुरक्षा नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है। चालक और वाहन को हिरासत में ले लिया गया है। दीमापुर RPF ने रेलवे अधिनियम की धारा 153 और 147 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चालक नशे में था या नहीं। इस घटना के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन ने आम जनता को चेतावनी दी है कि रेलवे ट्रैक पर अनाधिकृत प्रवेश न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।






