
फाइल फोटो
India vs Australia 1st T20I Weather Report: वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। सीरीज का आगाज बुधवार (29 अक्टूबर) को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर होगा। इस बार कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टी20 टीम में शामिल हो चुके हैं। भारत की कोशिश सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी।
कैनबरा में मैच के दिन सुबह हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि मुकाबले के दौरान भारी बारिश की आशंका नहीं है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे और स्थानीय समयानुसार शाम 7:15 बजे शुरू होगा। मौसम ठंडा रहेगा, तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा की गति करीब 17 किमी प्रति घंटे रहेगी और ह्यूमिडिटी लगभग 51 प्रतिशत तक रह सकती है।
मनुका ओवल की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिलती है, जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कुछ समय क्रीज पर बिताना पड़ता है। एक बार सेट हो जाने पर बल्लेबाज यहां बड़ी पारी खेल सकते हैं। हालांकि, इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता।
अब तक इस मैदान पर कुल 5 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से 4 मैचों के नतीजे निकले हैं, जबकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। यहां का औसत स्कोर 144 रन के करीब है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दो बार जीत मिली है और दो बार चेज करने वाली टीम सफल रही है।
भारत ने मनुका ओवल में अब तक केवल एक टी20 मुकाबला खेला है। साल 2020 में हुए उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे और 11 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को 150 रनों पर रोक दिया था।
ये भी पढ़ें: ‘भारत ने ICC पर कब्जा कर लिया है…,’ स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप
अगर समग्र रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर अब तक 12 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारत ने 7 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत पाया है। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।






