
अजहरुद्दीन 31 अक्टूबर को तेलंगाना में मंत्री पद की शपथ लेंगे (फोटो- सोशल मीडिया)
Telangana Cabinet Minister Azharuddin Congress: पूर्व क्रिकेटर और एमएलसी मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है। वे 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस फैसले की बड़ी वजह जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाला उपचुनाव है। इस सीट पर करीब 30% मुस्लिम मतदाता हैं, इसलिए कांग्रेस को उम्मीद है कि अजहरुद्दीन की एंट्री से पार्टी को बड़ा फायदा मिलेगा।
अभी तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। इसको लेकर सरकार पर मुस्लिम समुदाय को प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लग रहा था। अब अजहरुद्दीन के शामिल होने से यह कमी पूरी हो जाएगी। अजहरुद्दीन के शामिल होने के बाद रेवंत रेड्डी कैबिनेट में कुल 16 मंत्री हो जाएंगे, जबकि राज्य में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं।
जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर करीब 3.90 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 1.20 से 1.40 लाख मुस्लिम हैं। यानी हर तीसरा वोट मुस्लिम समुदाय का है। यही वजह है कि यहां के नतीजे पर मुस्लिम वोट बड़ा असर डालते हैं। कांग्रेस ने अजहरुद्दीन को मंत्री बनाकर मुस्लिम समुदाय में अपना भरोसा मजबूत करने की कोशिश की है।
बीआरएस से मगंती सुनीता गोपीनाथ
कांग्रेस से वल्लाला नवीन यादव
भाजपा स लंकला दीपक रेड्डी
अजहरुद्दीन ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे बीआरएस उम्मीदवार मगंती गोपीनाथ से 16,337 वोटों से हार गए थे। बीआरएस को मिले 80,549 वोट थे। वहीं, कांग्रेस (अजहरुद्दीन) को मिले थे 64,212 वोट मिल पाए थे।
अजहरुद्दीन ने 2009 में मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद के रूप में अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। 2014 में उन्होंने राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। बाद में 2018 में उन्हें तेलंगाना कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने MS Dhoni को छोड़ा पीछे, इस मामले में तोड़ा ‘थाला’ का बड़ा रिकॉर्ड
साल 2000 में उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे, जिसके बाद BCCI ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन 2012 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने यह बैन हटा दिया और उन्हें फिर से क्लीन चिट मिल गई।






