ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
NZ vs AUS: इस वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चर्चा हर जगह हो रही है। इसके पीछे का कारण उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क का टी20 क्रिकेट से संन्यास लेना है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्वकप से पहले ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई हेर-फेर किए गए हैं। इस दौरान कुल तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं, चार अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है। कुल मिलाकर ये ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तबाही मचा सकती है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के बाद टी20 विश्वकप के लिए भी अपनी बेहतर प्लेइंग इलेवन की तलाश में होगी।
न्यूलीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने बड़े बदलाव किए है। इस सीरीज के लिए नाथन एलिस, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी, लराउंडर आरोन हार्डी और कैमरून ग्रीन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इनके बदले टीम ने अन्य बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
अक्टूबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में टीम ने तीन अहम खिलाड़ियों को वापसी करवाई है। इसमें हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। इसके अलावा मिच ओवन और मैथ्यू शॉर्ट भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल है। मौजूदा वक्त में स्टोइनिस को टी20 का अच्छा खासा अनुभव हो चुका है। वो आईपीएल समेत दुनियाभर की लीग में खेलते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूती तो जरूर मिलेगी।
मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, जॉश हेजलवुड, बेन ड्वारशुइस, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेस. मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा।
Coming up soon: A quick trip across the Tasman for our Australian men’s team.
A 14-man squad has been named to face the @BLACKCAPS in three T20Is ✈️🇳🇿 pic.twitter.com/Kyl994OnG8
— Cricket Australia (@CricketAus) September 2, 2025
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लिए थम गया रफ्तार का तूफान, मिचेल स्टार्क ने टी20 से किया संन्यास का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत अगले महीने की 1 अक्टूबर से होने वाली है। इसके बाद 3 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला जबकि 4 अक्टूबर को सीरीज का अंतिम में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।