शॉर्ट सर्किट (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: बरसात के मौसम में तूफानी व लगातार बारिश या बाढ़ के चलते बिजली हादसों का खतरा बढ़ जाता है। पेड़ों व शाखाओं के गिरने से बिजली लाइनें टूटना, बिजली उपकरणों या प्रणालियों में शॉर्ट सर्किट होना आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है।
ऐसे में महावितरण ने सार्वजनिक व घरेलू बिजली प्रणालियों के प्रति नागरिकों से सावधानी बरतने व सतर्क व सुरक्षित रहने के लिए अपील की है। महावितरण कंपनी ने कहा कि, बारिश में गरम इंसुलेटर ठंडे होकर फट जाते हैं, भूमिगत तारों को क्षति पहुंच सकती है या बिजली गिरने से भी आपूर्ति बाधित हो सकती है।
फीडर पिलर व रिंग मेन यूनिट में पानी घुसने से सुरक्षा कारणों से बिजली बंद करनी पड़ती है। वहीं कचरे के चलते चूहे व पक्षी आने से शॉर्टसर्किट होकर आपूर्ति ठप हो जाती है। बिजली गुल होने या तकनीकी खराबी की स्थिति में ग्राहक टोल-फ्री नंबरों पर 24 घंटे शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
झुके हुए तार, खंभे, डीपी का घेरा व फ्यूज बॉक्स से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। गिरे हुए तारों को हाथ न लगाएं व न ही हटाने का प्रयास करें। बिजली के खंभों या स्टे वायर से जानवर न बांधे, दोपहिया वाहन न टिकाएं व कपड़े न सुखाएं, खेतों की घेरा बंदी में बिजली सप्लाई बिल्कुल न छोड़ें। लोहे के तार पर कपडे सुखाने से बचें व टीवी डिश या एंटीना बिजली के तारों से दूर रखें। पत्रे के घरों में रहने वालों को विशेष सतर्क रहने की अपील भी महावितरण ने की है।
ये भी पढ़ें :- एक्शन मोड में आ गया नारकोटिक्स विभाग, युवाओं को नशे से दूर रहने की दे रहे सलाह
महावितरण ने कहा कि अगर आसमान में बिजली चमक रही हो, तो बिजली के उपकरण बंद कर उनके प्लग सॉकेट से निकाल दें। अपने घर में ‘ईएलसीबी’, आरसीसीबी व एमसीबी जैसे सर्किट ब्रेकर लगवाए क्योंकि ये उपकरण बिजली के करट, शॉर्ट सर्किट या अर्थ फॉल्ट की स्थिति में आपको सुरक्षित रखते हैं। अगर वायरिंग पुरानी है, तो उसे तुरंत किसी अधिकृत लाइसेंस प्राप्त ठेकेदार से जांच करवाकर क्षतिग्रस्त वायरिंग को तुरंत बदलवाएं, यही नहीं, बिजली के कनेक्शन के लिए हमेशा ‘आईएसआई’ प्रमाणित सामग्री का ही इस्तेमाल करें।