मिचेल स्टार्क (फोटो- सोशल मीडिया)
Mitchell Starc Announces Retirement: इस वक्त ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खबर की पुष्टी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से की गई है। स्टार्क का टी20 से संन्यास लेने का कारण वनडे और टेस्ट क्रिकेट में फोकस करना है। बता दें कि अगले साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम का शेड्यूल काफी वयस्त है।
अगले साल ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को टेस्ट व वनडे विश्वकप में भी भाग लेना है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इन टूर्नामेंट्स को प्राथमिकता देना चाहते हैं। कुल मिलाकर ये है कि वो T20 से हटकर लंबे फॉर्मेट में फोकस करना चाहते हैं। अगले साल साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने जा रहे वनडे विश्वकप अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाना है।
T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद स्टार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजने कहा कि “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहा है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर पल का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप का, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे। इस दौरान खेलने का बहुत मजा आया।”
Mitchell Starc has announced his retirement from international T20s: https://t.co/ftVAx6Oh4X pic.twitter.com/RdOmoWveSh
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025
इसके आगे स्टार्क ने कहा- “भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बने रहने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है।”
35 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 65 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.81 की औशत के साथ कुल 79 विकेट झटके हैं। टी20 में स्टार्क का बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना है। ये कारनामा मिचेल स्टार्क ने कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2022 में कर दिखाया था।
यह भी पढ़ें: कद ऊंचा, रफ्तार का वार और बुलंद हौसले, ये है ईशांत शर्मा की प्रेरणादायक कहानी
गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क यूएई में साल 2021 के दौरान खेले गए टी20 विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। वो आखिरी बार अपनी टीम के लिए साल 2024 के विश्व कप में दिखें थे। स्टार्क का टी20 से संन्यास अहम समय पर लिया गया है। टीम ऑस्ट्रेलिया को इस साल अक्टूबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए उनके द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। एजेंसी इनपुट के साथ