बांग्लादेश टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Bangladesh vs Netherlands, 2nd T20I: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश ने 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 2-0 से बढ़त बना ली है और टी20 सीरीज पर कब्जा भी जमा ली है। एशिया कप से बांग्लादेश की टीम फॉर्म में दिख रही है। ऐसे में बाकी टीमों को सतर्क रहना पड़ेगा।
दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। मोक्स ओ डाउड 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद एन अनिल तेजा बिना खाता खोले ही चलते बने। उसके बाद विक्रमजीत सिंह 24 रन बनाकर आउट हो गए। 6 ओवर के अंदर नीदरलैंड ने 3 विकेट गंवा दिए।
उसके बाद स्कॉट एडवर्डस 9 रन बनाकर आउट हो गए। नोवा क्रोस ने 2, सिकंदर जुल्फिकार ने 2, काइल क्लीन ने 4 और शारिज अहमद ने 12 रन बनाए। आर्यन दत्त ने 30 रन बनाकर स्कोर पर 100 के पार पहुंचाया। नीदरलैंड की पूरी टीम 17.3 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने एक, नासुम अहमद ने 3, तस्कीन अहमद ने 2 और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 13.1 ओवर में महज एक विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। बांग्लादेश के लिए तंजिद हसन ने 40 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। वहीं परवेज हुसैन इमॉन 23 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। लिटन दास 18 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड के लिए काइल क्लीन ने एकमात्र विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: ललित मोदी ने किया वीडियो वायरल तो भड़क उठे हरभजन, बोले- 18 साल पहले जो हुआ…
पहले मैच में भी बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में बांग्लादेश ने 13.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मुकाबले को जीत लिया। लिटन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं सैफ हसन ने 36, तंजिद हसन ने 29 और परवेज हुसैन इमॉन ने 15 रन बनाए।