अफगानिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Naveen Ul Haq ruled out of Asia Cup: एशिया कप में अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। अहमदजई पहले रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में थे, लेकिन अब नवीन की जगह वे टीम का हिस्सा बन गए हैं।
22 वर्षीय अब्दुला अहमदजई ने अफगानिस्तान के लिए केवल एक इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने हाल में ही शारजाह में हुई ट्र्राई सीरीज के यूएई के खिलाफ डेब्यू किया था। जहां उन्होंने 31 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। इसके अलावा अहमदजई ने 11 अन्य घरेलू टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। जहां उन्होंने 16.66 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं।
एसीबी के बयान में कहा गया कि नवीन अभी भी कंधे की चोट से उबर रहे हैं और एसीबी की मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी मैचों के लिए फिट घोषित नहीं किया है, इसलिए वे एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक नवीन पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, उनका गहन उपचार और पुनर्वास (rehabilitation) जारी रहेगा। ACB नवीन उल हक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है और अब्दुल्ला अहमदजई को आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं देता है।
नवीन उल हक ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में एक टी20 मैच खेला था। इसके बाद वे इस साल की शुरुआत में SA20 लीग का हिस्सा रहे और मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क के लिए भी खेले। जिसमें एमआई न्यूयॉर्क ने खिताब अपने नाम किया। हालांकि वे त्रिकोणीय सीरीज से बाहर रहे थे, फिर भी उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में चुना गया था।
यह भी पढ़ें: UAE के मोहम्मद वसीम ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
अफगानिस्तान ने एशिया कप में अब तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से हराया। इस मैच में सिदीकुल्लाह अतल और अजमतुल्लाह ओमरजई ने शानदार अर्धशतक लगाए और गेंदबाज़ों ने भी काफी अनुशासित प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। अब अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 16 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है और फिर 18 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ंत होगा।