
यवतमाल को सीएम फडणवीस की सौगात (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal News: महाराष्ट्र में भी आदिवासी समुदाय के लिए घर, सड़क, बिजली, पानी, छात्रावास और रोज़गार जैसी सुविधाओं के लिए योजनाएं और पहल लागू की जा रही हैं। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह विश्वास जताया कि अगले 3 वर्षों में आदिवासियों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों यवतमाल में कुल 335 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण किया गया।
इस दौरान वह बोल रहे थे। इस अवसर पर पालकमंत्री संजय राठौड़, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद संजय देशमुख, विधायक राजू तोड़साम, विधायक किसनराव वानखेड़े, साईताई डहाके, संजय देरकर, श्याम कोडे, आदिवासी विकास विभाग के सचिव विजय वाघमारे, विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिला कलेक्टर विकास मीना आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि 54 हजार परिवारों के लिए घर, नल से जल, इलाज के लिए क्लीनिक, आदिवासी समुदाय के लिए छात्रावास जैसी कई सुविधाओं को शीघ्र पूरा करने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिवासी विकास के लिए लाई गई योजनाएं और पहल पहले कभी हासिल नहीं हुई हैं।
आदि कर्मयोगी योजना के तहत जिले के 366 गांवों का चयन किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के 30 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे स्थानीय नेतृत्व का विकास होगा। बारिश से जिले में कृषि, घरों और पशुधन को नुकसान हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके लिए मुआवजा भी जल्द से जल्द दिया जाएगा।
अनुकंपा के आधार पर सेवा प्रवेश के लिए लंबित आवेदनों को निपटाने के लिए सरकार ने समयबद्ध कार्यक्रम शुरू किया है। पंद्रह हजार युवाओं को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। लगभग 35 मिलियन वाट की सौर ऊर्जा परियोजना क्रियान्वित की जा रही है, कृषि को प्रतिदिन 12 घंटे बिजली मिल रही है। किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे मुफ्त बिजली देने की भी योजना है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज यवतमाल में 335 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें आदिवासी विकास विभाग के 51 करोड़ रुपये के पाँच छात्रावास और अन्य कार्य शामिल हैं। साथ ही निर्माण विभाग के 67 करोड़ रुपये के कार्य, मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा चैनल योजना के अंतर्गत 11 सौर ऊर्जा परियोजनाएँ और अन्य कार्य तथा अन्य कार्यों के लिए 158 करोड़ रुपये और विभिन्न विभागों के 59 करोड़ रुपये के कार्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – छुटभैये नेताओं के में लगी अवैध होर्डिंग की स्पर्धा, बिना अनुमति बैनरबाजी से बिगड़ी शहर की खूबसूरती
मुख्यमंत्री फडणवीस ने मिशन प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता, सड़क रखरखाव डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, ई-मित्र चैटबॉट, मिशन उभारी, समग्र डैशबोर्ड, प्रोजेक्ट सैंड मैप, आपके मोबाइल पर सरकार, सीआरएफ और वॉर फॉर्म डैशबोर्ड और अन्य विभिन्न अभिनव पहलों का शुभारंभ किया। ई-मित्र चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को 34 योजनाओं की जानकारी केवल 2 क्लिक में उपलब्ध होगी। ‘उभारी’ ऐप के माध्यम से पिछले पांच वर्षों में आत्महत्या से प्रभावित 770 परिवारों का ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया।
धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के समग्र विकास हेतु 17 विभागों की 25 योजनाओं और पहलों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त, आदि कर्मयोगी अभियान विकेन्द्रीकृत आदिवासी नेतृत्व और आदर्श प्रशासन के निर्माण का एक आंदोलन है। ज़िले के 366 गांव इसमें शामिल हैं।






