
Representative image
वर्धा. राजस्थान से हैदराबाद जा रही ट्रैवल्स बस महाकाली घाट में हादसे का शिकार हुई. उक्त हादसा बुधवार की रात्रि 9 बजे महाकाली घाट में घटा. सौभाग्यवश इसमें 40 यात्री बाल-बाल बच गए. एआर 01 टी 7291 क्रमांक की लक्जरी ट्रैवल्स राजस्थान के गणौर से हैदरबाद के लिए निकली़ जो इंदौर, बैतूल, कोंढाली, वर्धा, यवतमाल होते हुए हैदराबाद जाने वाली थी.
बुधवार की रात्रि 9 बजे के दौरान महाकाली घाट मार्ग पर सामने से आ रही एसटी बस ने साइड न देने के कारण ट्रैवल्स अनियंत्रित होकर मार्ग के नीचे उतरी़ सौभाग्यवश बस घाट के नीचे नहीं गई. हादसा घटते ही हड़कम्प मच गया़ ट्रैवल्स में 40 यात्री सवार थे.
इसमें महिला, पुरुष छोटे बच्चों का समावेश था़ हादसे में ट्रैवल्स का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया़ मौके पर वाइल्ट विल वेव्ज के सदस्य व ग्रामीण पहुंचे. उन्होंने सभी यात्रियों को बिस्कुट, पेयजल वितरित करके राहत दी.






