
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump Announcing Landstrike On Venezuela: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला में जमीनी सैन्य हमले शुरू कर सकता है। हालांकि, ट्रंप ने इसकी कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई है। यह बयान ऐसे समय आया है, जब पिछले लगभग दो महीनों से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव अपने चरम पर है।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात 12 दिसंबर 2025 को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका अब अपनी सैन्य कार्रवाइयों को केवल समुद्र तक सीमित नहीं रखेगा बल्कि जमीन तक इसका विस्तार किया जाएगा। ट्रंप के शब्दों में, ‘हमने पानी के रास्ते आने वाली 96 प्रतिशत ड्रग्स को रोक दिया है। हर संदिग्ध नाव पर नजर रखी जा रही है। अब हम जमीन से शुरुआत कर रहे हैं और यह बहुत आसान है।’
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने समुद्री रास्तों से होने वाली ड्रग तस्करी पर लगभग पूरी तरह लगाम लगा ली है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अमेरिका के युवाओं और परिवारों को ड्रग्स से बचाने के लिए है और जो लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ट्रंप ने इस कदम को एक बड़ा एस्केलेशन करार दिया।
🚨🇺🇸🇻🇪 BREAKING: TRUMP SAYS LAND STRIKES IN VENEZUELA ARE “STARTING” Trump just announced the U.S. is expanding military operations from sea to land in Venezuela: “96% of the drugs coming in by water, every one of those boats you see get shot down. We knocked out 96% of the… https://t.co/taJemUB77Q pic.twitter.com/jr7I2l9vUh — Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 12, 2025
अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक, सितंबर से अब तक कैरेबियन सागर में वेनेजुएला से जुड़ी कथित ड्रग तस्करी करने वाली नावों पर 20 से अधिक हमले किए जा चुके हैं। इन कार्रवाइयों में कम से कम 87 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा, इसी हफ्ते अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज ने वेनेजुएला के तट के पास एक बड़े ऑयल टैंकर को जब्त भी किया था।
ट्रंप पिछले कई हफ्तों से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर सख्त बयान दे रहे हैं। वह यह कहते रहे हैं कि मादुरो के दिन गिने-चुने हैं और अमेरिका को पता है कि बुरे लोग कहां रहते हैं। अब ट्रंप के ताजा बयान ने इन संकेतों को और मजबूत कर दिया है।
हालांकि, व्हाइट हाउस की ओर से अब तक इस बयान को लेकर कोई औपचारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं की गई है। इसके बावजूद, ट्रंप के बयान को कई अंतरराष्ट्रीय और विश्वसनीय मीडिया संस्थानों ने उद्धृत किया है। अमेरिका का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है और जरूरी नहीं कि यह केवल वेनेजुएला तक ही सीमित रहे।
यह भी पढ़ें:- 24 घंटे में पलटवार, ओडिसा पर मिसाइल हमले का यूक्रेन ने लिया बदला; रूस के सारातोव पर बरसाए ड्रोन
वहीं, वेनेजुएला ने अमेरिकी कार्रवाइयों को समुद्री डकैती और संप्रभुता पर हमला बताया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिका वाकई जमीनी हमले शुरू करता है, तो इससे लैटिन अमेरिका में हालात और ज्यादा अस्थिर हो सकते हैं और दोनों देशों के बीच टकराव खुली जंग की ओर बढ़ सकता है।






