UP Cough Syrup Smuggling Case: कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामले में ईडी की छापेमारी और अपना नाम घसीटे जाने पर बाहुबली नेता व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। मुख्य आरोपी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह से संबंधों पर सफाई देते हुए धनंजय ने कहा कि आलोक उनके मोहल्ले का है, लेकिन उसकी तस्वीरें अखिलेश यादव के साथ भी हैं, तो सवाल उनसे क्यों नहीं पूछे जा रहे? धनंजय सिंह ने सपा पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए उत्तर प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी में कफ सिरप से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है, यह मामला अवैध ट्रेडिंग और वित्तीय अनियमितता का है। ’97’ नंबर की कार से लिंक किए जाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने इस नंबर का पेटेंट नहीं करा रखा है। धनंजय ने चेतावनी दी है कि जांच पूरी होने के बाद वे झूठे आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे और लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर माफी की मांग करेंगे।
UP Cough Syrup Smuggling Case: कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामले में ईडी की छापेमारी और अपना नाम घसीटे जाने पर बाहुबली नेता व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। मुख्य आरोपी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह से संबंधों पर सफाई देते हुए धनंजय ने कहा कि आलोक उनके मोहल्ले का है, लेकिन उसकी तस्वीरें अखिलेश यादव के साथ भी हैं, तो सवाल उनसे क्यों नहीं पूछे जा रहे? धनंजय सिंह ने सपा पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए उत्तर प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी में कफ सिरप से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है, यह मामला अवैध ट्रेडिंग और वित्तीय अनियमितता का है। ’97’ नंबर की कार से लिंक किए जाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने इस नंबर का पेटेंट नहीं करा रखा है। धनंजय ने चेतावनी दी है कि जांच पूरी होने के बाद वे झूठे आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे और लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर माफी की मांग करेंगे।






