Raja Raghuvanshi Murder Case: दिवंगत राजा रघुवंशी के परिवार ने उनके अधूरे सपने को पूरा करते हुए एक ढाबा खोला है। परिवार का कहना है कि राजा की शादी से पहले ही ढाबा खोलने की योजना थी, ताकि राजा के पिता भी इसमें व्यस्त रह सकें। राजा की हत्या और जिस रास्ते से उनके शव की पहचान हुई, उस घटना से परिवार बहुत व्यथित था, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि वे राजा को तो बचा नहीं पाए, मगर उनका सपना जरूर साकार कर सकते हैं। दूसरी ओर, राजा हत्याकांड में न्याय की लड़ाई जारी है, जहां गवाहों के बयान पलटने पर गंभीर सवाल उठे हैं। हाल ही में दो गवाहों (दीपांशी और प्रियांशी) के बयान हुए थे, लेकिन उनके बयान बदलने से राजा के परिवार को आशंका है कि आरोपी सोनम को राहत मिल सकती है।
राजा का परिवार बाकी सभी गवाहों से अपील कर रहा है कि यदि वे सोनम और अन्य आरोपियों को फांसी की सजा दिलाना चाहते हैं, तो वे अपने बयानों पर टिके रहें। परिवार ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि सोनम के परिजन (गोविंद) उसे ठंड से बचाने के लिए कपड़े भेज रहे हैं, जबकि जब राजा को मारकर ऐसी जगह फेंक दिया गया था जहां उसका शव नहीं मिलता, तब सोनम को कोई चिंता नहीं हुई थी। परिवार ने कहा है कि राजा के देखे गए सभी सपनों को वे एक-एक करके पूरा करेंगे।
Raja Raghuvanshi Murder Case: दिवंगत राजा रघुवंशी के परिवार ने उनके अधूरे सपने को पूरा करते हुए एक ढाबा खोला है। परिवार का कहना है कि राजा की शादी से पहले ही ढाबा खोलने की योजना थी, ताकि राजा के पिता भी इसमें व्यस्त रह सकें। राजा की हत्या और जिस रास्ते से उनके शव की पहचान हुई, उस घटना से परिवार बहुत व्यथित था, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि वे राजा को तो बचा नहीं पाए, मगर उनका सपना जरूर साकार कर सकते हैं। दूसरी ओर, राजा हत्याकांड में न्याय की लड़ाई जारी है, जहां गवाहों के बयान पलटने पर गंभीर सवाल उठे हैं। हाल ही में दो गवाहों (दीपांशी और प्रियांशी) के बयान हुए थे, लेकिन उनके बयान बदलने से राजा के परिवार को आशंका है कि आरोपी सोनम को राहत मिल सकती है।
राजा का परिवार बाकी सभी गवाहों से अपील कर रहा है कि यदि वे सोनम और अन्य आरोपियों को फांसी की सजा दिलाना चाहते हैं, तो वे अपने बयानों पर टिके रहें। परिवार ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि सोनम के परिजन (गोविंद) उसे ठंड से बचाने के लिए कपड़े भेज रहे हैं, जबकि जब राजा को मारकर ऐसी जगह फेंक दिया गया था जहां उसका शव नहीं मिलता, तब सोनम को कोई चिंता नहीं हुई थी। परिवार ने कहा है कि राजा के देखे गए सभी सपनों को वे एक-एक करके पूरा करेंगे।






