
खेसारी लाल यादव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका सॉन्ग ‘रंगबाज’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है। गाने को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया को देखकर खुद खेसारी लाल यादव भी बेहद खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।
खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हमारा गाना ‘रंगबाज’ ट्रेंड कर रहा है।” उनकी यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस ने कमेंट्स के जरिए उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया।
‘रंगबाज’ की सबसे खास बात यह है कि इस गाने ने रिलीज के महज 12 घंटे के अंदर 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया। इतना ही नहीं, गाने के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह उपलब्धि साफ तौर पर खेसारी लाल यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है।
‘रंगबाज’ को खुद खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा की मशहूर गायिका शिल्पी राज के साथ मिलकर आवाज दी है। दोनों की जुगलबंदी और केमिस्ट्री गाने को और भी खास बना रही है। गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने कंपोज किया है। गाने की धुन, लिरिक्स और एनर्जी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
सोशल मीडिया पर फैंस न सिर्फ इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं, बल्कि इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि खेसारी और शिल्पी की जोड़ी हर बार हिट साबित होती है।
बता दें कि ‘रंगबाज’ से पहले खेसारी लाल यादव का एक और गाना ‘तुहु रौअबु रानी’ रिलीज हुआ था, जिसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। एक के बाद एक सुपरहिट गाने देकर खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत लगातार मजबूत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के बाद तान्या मित्तल को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट, VIDEO देख फैंस बोले- ओवरएक्टिंग…
वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के कुछ गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी लीड रोल में नजर आएंगी। साथ ही सुशील सिंह, प्रकाश जैश और विनोद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस बेसब्री से इसके थिएटर में आने का इंतजार कर रहे हैं।






