पुणे में रोड़ की खुदाई (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News: जनवरी 2026 में होने बाली ‘पुणे ग्रैंड साइकिल टूर’ की तैयारियों ने शहर की सड़कों पर चल रही खुदाई कार्यों को रफ्तार दे दी है। पुणे महानगर पालिका आयुक्त नवल किशोर राम ने सभी विभागों को 15 दिनों के भीतर सड़कों की खुदाई और संबंधित कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
इसके चलते दिवाली के त्योहारी सीजन में पुणेकरों को भारी ट्रैफिक जाम और असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। विशेष बात यह है कि खुदाई की ये परियोजनाएं छत्रपति शिवाजी रोड और बाजीराव रोड जैसे अति-व्यस्त मागों पर भी की जाएंगी, जिससे यातायात व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव पड़ना तय है। साइकिल टूर के 75 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मरम्मत और पुनर्निर्माण के बाद अगले 10 वर्षों तक किसी भी प्रकार की खुदाई प्रतिबंधित रहेगी।
महावितरण, ड्रेनेज, एमएनजीएल, पुलिस सीसीटीवी और आपदा प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करना जरूरी है। आयुक्त राम ने स्पष्ट कहा, ‘जिसे खुदाई करनी है, वह दिन-रात काम कर इसे 15 दिन में पूरा करे, इसके बाद खुदाई की अनुमति नहीं मिलेगी।’ इन सड़कों के पुननिर्माण पर करीब 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इन पर 10 वर्षों का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड (डीएलपी) लागू रहेगा। निर्माण के बाद किसी भी विभाग द्वारा की गई खुदाई की जिम्मेदारी ठेकेदार को नहीं होगी। आयुक्त ने बैठक में सीसीटीवी प्रोजेक्ट और केबल बिछाने की परियोजनाओं को लेकर नाराजगी जताई।
ये भी पढ़ें :- छिंदवाड़ा हादसे के बाद Pune में सख्ती, बच्चों की खांसी की दवा पर बढ़ी निगरानी