बिहार में सरकारी टीचर के आए दिन किस्से सामने आते हैं। अब एक मास्टरनी का वीडियो सामने आया है। मास्टरनी ट्रेन के एसी कोच में खिड़की के पास बैठी नजर आती है। तभी टीटी आता है और टिकट मांगता है। इस पर मास्टरनी कहती है, ‘मैं जानती हूं, आप मुझे परेशान कर रहे हैं।’ इस पर टीटी कहते हैं, ‘हां, आपके पास टिकट नहीं है मैडम, तो हम क्या करें।’ टीटी से लड़की कहती है- ‘आप मुझे परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं।’ फिर लड़की फोन पर किसी का नंबर डायल करने लगती है। टीटी कहता है कि ‘आपके पास टिकट नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। आप बिहार सरकार की मास्टर हैं, फिर भी हमेशा बिना टिकट के चलती हैं।’
बिहार में सरकारी टीचर के आए दिन किस्से सामने आते हैं। अब एक मास्टरनी का वीडियो सामने आया है। मास्टरनी ट्रेन के एसी कोच में खिड़की के पास बैठी नजर आती है। तभी टीटी आता है और टिकट मांगता है। इस पर मास्टरनी कहती है, ‘मैं जानती हूं, आप मुझे परेशान कर रहे हैं।’ इस पर टीटी कहते हैं, ‘हां, आपके पास टिकट नहीं है मैडम, तो हम क्या करें।’ टीटी से लड़की कहती है- ‘आप मुझे परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं।’ फिर लड़की फोन पर किसी का नंबर डायल करने लगती है। टीटी कहता है कि ‘आपके पास टिकट नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। आप बिहार सरकार की मास्टर हैं, फिर भी हमेशा बिना टिकट के चलती हैं।’