HIKARU THROWS KING TO THE CROWD: एर्लिंगटन में चल रही पहली चेकमेट प्रतियोगिता में मेजबान देश अमेरिका के स्टार शतरंज खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को 5-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज कर ली। मैच के दौरान कई तनावपूर्ण मौके आए और दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जीत के मौके बनाए लेकिन अमेरिका ने मौकों का फायदा उठाते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। मुकाबले बाद एक विवादित घटना ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। डी गुकेश को हराने के बाद नाकामुरा ने उनका किंग उठाकर दर्शकों की ओर फेंक दिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में देखा गया। शतरंज प्रेमियों ने इसे असम्मानजनक बताया और रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रैमनिक ने इसे मॉडर्न शतरंज की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाला कदम करार दिया।
HIKARU THROWS KING TO THE CROWD: एर्लिंगटन में चल रही पहली चेकमेट प्रतियोगिता में मेजबान देश अमेरिका के स्टार शतरंज खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को 5-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज कर ली। मैच के दौरान कई तनावपूर्ण मौके आए और दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जीत के मौके बनाए लेकिन अमेरिका ने मौकों का फायदा उठाते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। मुकाबले बाद एक विवादित घटना ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। डी गुकेश को हराने के बाद नाकामुरा ने उनका किंग उठाकर दर्शकों की ओर फेंक दिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में देखा गया। शतरंज प्रेमियों ने इसे असम्मानजनक बताया और रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रैमनिक ने इसे मॉडर्न शतरंज की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाला कदम करार दिया।