
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Trimbakeshwar Simhastha Kumbh News: नासिकआगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर त्र्यंबकेश्वर स्थित पवित्र कुशावर्त कुंड के जल शुद्धिकरण और पुनरुद्धार का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।
कुंभ मेला प्राधिकरण के आयुक्त शेखर सिंह ने वीआईएल (VIL) कंपनी को इस प्रोजेक्ट पर तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह परियोजना कंपनी द्वारा सीएसआर (CSR) पहल के तहत क्रियान्वित की जा रही है।
त्र्यंबकेश्वर में साल भर लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिससे कुंड के पानी की गुणवत्ता प्रभावित होती है। इसे देखते हुए वर्तमान उपचार संयंत्र की क्षमता को 100 से बढ़ाकर 300 कर दिया गया है।
इस नई प्रणाली की सबसे बड़ी विशेषता यह है। कि अब पूरे कुंड की सफाई 9 घंटे के बजाय मात्र 3 घंटे में हो सकेगी। जल की शुद्धता राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाएगी।।
प्रोजेक्ट की योजना के अनुसार, अगले 25 वर्षों तक इस संयंत्र के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी वीआईएल कंपनी की होगी। 15 दिसंबर को कंपनी द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण में तकनीकी बारीकियों को स्पष्ट किया गया है।
नगर परिषद अब बिजली आपूर्ति और आवश्यक अनुमतियों की प्रक्रिया को गति प्रदान करेगी। आयुक्त शेखर सिंह ने बताया कि यह महत्वपूर्ण परियोजना जून के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:- 42 हजार हुड़दंगियों पर शिकंजा चुनाव से पहले नाशिक में ‘क्लीनअप’ अभियान तेज
आगामी कार्यवाही और प्रगति की समीक्षा के लिए 26 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बैठक बुलाई गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से कुशावर्त कुंड का जल हमेशा स्नान के योग्य और स्वास्थ्यप्रद बना रहेगा।






