सोलार प्लांट में धमाका (डिजाइन फोटो)
Blast in HMX Plant of Solar Company: नागपुर जिले के कलमेश्वर तहसील समिप स्थित बाजार गांव से थोड़ी दूर चांदूर गांव में सोलर कंपनी में फिर एक बार ब्लास्ट की घटना घटी। ब्लास्ट देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास होने की जानकारी है। ब्लास्ट के समय नाइट शिफ्ट का काम चल रहा था, इस समय करीब 900 से हजार लेबर कंपनी में कार्यरत होने की जानकारी है।
इस सोलार कंपनी में ब्लास्ट में कोई जनहानि हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन ब्लास्ट काफी बड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले भी इसी कंपनी में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी। कंपनी में ब्लास्ट की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा है। ब्लास्ट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिल पाई।
सोलार कंपनी में हुए ब्लास्ट में 2 लोग सनी और अरुण कुमार गंभीर जख्मी हुए हैं। इसके साथ ही 15 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। ब्लास्ट की तीव्रता काफी बताई जा रही है, इसके झटके आसपास के गांव में भी महसूस किये गये, बचाव कार्य जारी है। पर्याप्त पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात किया गया है। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – महायुति में आरक्षण की दरार! डिप्टी सीएम अजित पवार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, ऐसे खेला सेफ गेम
खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिल पाई। ब्लास्ट की तीव्रता काफी बताई जा रही है, इसके झटके आसपास के गांव में भी महसूस किये गये, बचाव कार्य जारी है।