लखनऊ में 2 ब्लास्ट (Image- Social Media)
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडंबा में दशहरा की तैयारी के लिए बनाए जा रहे देसी पटाखे की फैक्ट्री में रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे अचानक ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में पटाखे बना रहे आलम, उनकी पत्नी मुन्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आलम का बड़ा लड़का इमरान तथा पड़ोसी नदीम गंभीर रूप से घायल हैं। वहां कुल दो धमाके हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि आधा किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। आलम अपने ही घर में बारुद रखा था और वहीं पटाखा बनाता था।
इस धमाके से आलम का पूरा मकान ध्वस्त हो गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मकान में अब भी कुछ लोग दबे हुए हैं और ब्लास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड, एडीसीपी पूर्व, एसीपी गाजीपुर, इंस्पेक्टर गुडंबा फोर्स के साथ पहुंचे हैं। इस धमाके से आसपास के घरों में भी दरारें पड़ गई हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। खबरों के अनुसार, ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है।
लखनऊ पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि ‘आज दिनांक 31.08.2025 को समय लगभग दोपहर 12.00 बजे थाना गुड़म्बा पर सूचना मिली की बेहटा में एक मकान में ब्लास्ट हुआ है। इस पर सूचना तत्काल थाना प्रभारी पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना होते हुए फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, एसडीआरएफ तथा बीडीडीएसटी की टीम को मौके पर पहुंचने की जानकारी दी। पुलिस ने अपने बयान में दो लोगों के मौत की पुष्टि की है और साथ ही 5 लोगों के घायल होने की बात कही है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में 7 लोगों के मौत की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें- ‘दो भाई, वोट चोरों की तबाही’, वोट अधिकार यात्रा के बाद राहुल ने अखिलेश को कहा- धन्यवाद
इस घटना पर सीएम दफ्तर से बयान जारी करते हुए कहा गय कि ‘मुख्यमंत्री जी ने जनपद लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।